srh vs gt preview: आईपीएल 2025 में अगर कोई टीम चुपचाप अपनी छाप छोड़ रही तो वो है गुजरात टाइटंस। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में जीत के बाद से ही हर डिपार्टमेंट में संघर्ष करना पड़ रहा- फिर चाहें वो पावरप्ले में रन बनाना हो या फिर डेथ ओवर में गेंदबाजी करना। अब रविवार को दोनों टीमों की टक्कर हैदराबाद में होगी। गुजरात की नजर इस मैच को जीतकर टेबल टॉपर बनने पर होगी। वहीं, हैदराबाद टीम लगातार तीन मैच गंवाने के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
GT की शुरुआत शानदार रही, खासकर बी साईं सुदर्शन और जोस बटलर ने टॉप ऑर्डर में लगातार रन बनाए हैं। बटलर ने नंबर 3 पर खुद को शानदार तरीके से सेट कर लिया है। इसके उलट, SRH की पावरप्ले बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी वैसा असर नहीं छोड़ पाई है जैसा पिछले साल हुआ था।
हैदराबाद की पावरप्ले में बल्लेबाजी कमजोर
ईशान किशन,जिन्होंने इस सीज़न की शुरुआत सेंचुरी से की थी, अब तक लय बरकरार नहीं रख सके हैं। इससे नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और युवा अनिकेत वर्मा की मिडिल ऑर्डर पर ज़्यादा दबाव आ गया है। SRH ने अब तक भले ही पांच 50+ साझेदारियां की हैं, लेकिन उनकी औसत सिर्फ 21.68 रही है- जो इस सीजन की सबसे कम है।
हैदराबाद के गेंदबाज भी बेअसर रहे
गेंदबाज़ी में भी SRH की हालत खराब है। मोहम्मद शमी और पैट कमिंस ने सिर्फ 3-3 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट क्रमशः 10 और 12.30 है। डेथ ओवर्स में SRH का इकॉनमी 17 रन प्रति ओवर है, जो किसी भी टीम से ज्यादा है। एडम जाम्पा और वियान मुल्डर जैसे विदेशी विकल्प भी असरदार नहीं रहे हैं।
गुजरात का टॉप ऑर्डर रन बना रहा
GT के पास ऐसी कोई परेशानी नहीं दिखी। उनकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी ने मिडिल ऑर्डर पर बोझ ही नहीं आने दिया। टीम ने पिछला मैच RCB के खिलाफ आसानी से जीता और इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 196 रन बनाए। सीज़न ओपनर में तो टीम 244 रन के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गई थी।
GT के पूर्व खिलाड़ी शमी और अभिनव मनोहर अब SRH का हिस्सा हैं, जबकि GT की बेंच में SRH के दो पूर्व खिलाड़ी- ग्लेन फिलिप्स और वॉशिंगटन सुंदर-मौजूद हैं, हालांकि उन्हें अभी मौका नहीं मिला है।
गिल और अभिषेक पर रहेगी नजर
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर इस मैच में नजर रहेगी। अभिषेक ने पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया डेब्यू किया था लेकिन इस बार अभी तक फॉर्म से जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल शानदार शुरुआत कर रहे हैं लेकिन उन्हें बड़ी पारी खेलनी बाकी है।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिचें इस सीज़न में भी रनों से भरपूर रही हैं। औसत स्कोर 213 है और SRH यहां पहले ही मैच में 286 रन ठोक चुकी है। ऐसे में वापसी के लिए ये घरेलू मैदान SRH को राहत दे सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: 1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 इशान किशन (विकेटकीपर), 4 नितीश रेड्डी, 5 कामिंदु मेंडिस, 6 हेनरिक क्लासेन, 7 अनिकेत वर्मा, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 हर्षल पटेल, 10 जयदेव उनादकट/सिमरजीत सिंह, 11 मोहम्मद शमी।
गुजरात टाइटंस: 1 साई सुदर्शन, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 जोस बटलर (विकेटकीपर), 4 शेरफेन रदरफोर्ड, 5 शाहरुख खान, 6 राहुल तेवतिया, 7 ग्लेन फिलिप्स/अरशद खान, 8 राशिद खान, 9 साई किशोर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 प्रसिद्ध कृष्णा।