Logo
srh vs kkr preview: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार को ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा।

srh vs kkr preview: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला पिछले सीजन का फाइनल खेलने वालीं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार शाम को ईडन गार्डेंस में होगा। इस सीजन में दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में हैं। SRH 8वें और KKR आखिरी यानी 10वें पायदान पर है। इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक उम्मीद मुताबिक नहीं रहा है। 

KKR की बल्लेबाजी इस सीजन बहुत कमजोर दिखी है। पिछले सीजन में कोलकाता की सलामी जोड़ी औसतन 43.9 रन प्रति मैच बनाती थी और स्ट्राइक रेट 207 था, लेकिन इस बार ये आंकड़ा गिरकर 15.3 औसत और 100 स्ट्राइक रेट तक सिमट गया।  मिडिल ऑर्डर का हाल तो और बुरा है। वेंकटेश अय्यर,रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे प्रमुख बल्लेबाजों की औसत 17.22 और स्ट्राइक रेट 117 है। 

इसके अलावा, KKR के बल्लेबाजों के लिए शॉर्ट गेंद मुसीबत बन रही। इस सीजन तेज गेंदबाजों के खिलाफ KKR के 12 में से 9 विकेट 8 से 10 मीटर की दूरी पर पिच की गई गेंदों पर गिरे हैं।

SRH की परेशानी: पावरप्ले में कमजोर शुरुआत 
SRH की सबसे बड़ी समस्या पावरप्ले में खराब प्रदर्शन रही है। ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला अब तक खामोश रहाऔर उन्होंने तीन पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं। टीम के बल्लेबाज लगातार आक्रामक खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे फायदा कम, नुकसान ज्यादा हो रहा। 

SRH के तेज गेंदबाजों से उम्मीदें थीं लेकिन पावरप्ले में उनका इकॉनमी रेट 11.4 है, जो इस साल सभी टीमों में सबसे खराब है। मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों के बावजूद टीम की तेज गेंदबाजी इकॉनमी रेट 11.7 रही है।

अलग-अलग रणनीति अपनाएंगी दोनों टीमें
कोलकाता और हैदराबाद दोनों टीमों की समस्याएं एक सी हैं लेकिन उनकी रणनीतियां अलग-अलग हैं। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम अपने आक्रामक बल्लेबाजी प्लान को नहीं बदलेगी। वहीं, KKR के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों को आक्रामक रवैये से आगे बढ़कर चतुराई से खेलना होगा।

अनिकेत और आंद्रे रसेल पर रहेगी नजर
नीतीश कुमार रेड्डी के बाद SRH ने IPL 2025 में अनिकेत वर्मा के रूप में एक और युवा सितारा खोज लिया है। उन्होंने 13 गेंदों में 36 रन (LSG के खिलाफ) और 41 गेंदों में 74 रन (DC के खिलाफ) की पारी खेली। IPL 2025 में स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 238 है और वह हर तीन गेंद पर एक चौका या छक्का मार रहे हैं।KKR के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर हैं, देखना होगा कि अनिकेत उनका कैसे सामना करते हैं।

IPL 2024 के बाद से रसेल ने 41 T20 में केवल 586 रन बनाए हैं, औसत सिर्फ 18.9 रहा है। इस सीजन उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए हैं। IPL 2024 में SRH के खिलाफ उन्होंने 64* रनों की शानदार पारी खेली थी, KKR को उम्मीद होगी कि वह इस बार भी अपना पुराना फॉर्म वापस लाएंगे।

कैसा होगा पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन्स की पिच इस बार चर्चा में है। KKR ने धीमी पिच की मांग की थी ताकि उनके स्पिनरों को फायदा मिल सके। इस मुकाबले के लिए दो अलग-अलग पिचें तैयार की गई हैं, जिनमें घास काफी कम है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

KKR: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

SRH: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर/एडम ज़म्पा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह/जीशान अंसारी।

5379487