मुंबई. भारत के पूर्व बैटर सुरेश रैना का मानना है कि भारत किसी भी हाल में बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकता। टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से टेस्ट हराया है, इसलिए उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। एशिया में बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी अच्छा है।
क्या बोले रैना?
रैना ने कहा, एशियन टीमों में बांग्लादेश फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनका बॉलिंग अटैक भी अच्छा है। भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी अच्छी करनी है तो बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत क्रिकेट खेलना पड़ेगा।
#WATCH | On the upcoming Series with Bangladesh, Former Indian cricketer Suresh Raina says, "Now a team for the test match will be formed. Bangladesh has good spinners and the matches are in Kanpur as well. There will be a lot of matches as well. It is a good series before we are… pic.twitter.com/cxbus0mPSn
— ANI (@ANI) August 29, 2024
बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते
रैना ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग शुरू होने से पहले कहा, आप बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते। दलीप ट्रॉफी की मदद से आप अच्छे खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं। ये अच्छी बात है, लेकिन बांग्लादेश के पास मजबूत बॉलिंग अटैक है।
यह भी पढ़ें: विकेट लेने का ऐसा जश्न! पहले नहीं देखा होगा, VIDEO में देखें वुमेंस कैरेबियन लीग का नजारा
कब शुरू होगी बांग्लादेश से सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा, जबकि 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। टेस्ट के बाद दोनों टीमें 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेंगी।