Logo
India's Squad For Bangladesh 2nd Test: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से रौंदने के बाद बीसीसीआई ने कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी। जानिए कौन-कौन स्क्वॉड में शामिल।

India's Squad For Bangladesh 2nd Test: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। सेलेक्टर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी जिस टीम ने चेन्नई में बांग्लादेश को धूल चटाई, वही कानपुर में भी उतरेगी। केएल राहुल और सरफराज खान को टीम में बरकरार रखा गया है। गेंदबाजी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

आर अश्विन, रवींद्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज के रूप में स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं, ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में ध्रुव जुरेल टीम में शामिल हैं। वहीं, फास्ट बॉलिंग यूनिट के रूप में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और यश दयाल शामिल हैं। 

बता दें कि भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को चौथे दिन 280 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत और मजबूत कर ली है। भारत ने अबतक 10 टेस्ट खेले हैं और इसमें 7 में जीत हासिल की है। भारत के खाते में 71.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। बांग्लादेश को इस हार का बड़ा नुकसान हुआ है। बांग्लादेश चौथे से छठे स्थान पर लुढ़क गया है। 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487