Logo
tilak varma retired out: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रन चेज के दौरान 19वें ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया। अब इस पर हंगामा मचा हुआ है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

tilak varma retired out: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बने। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए और आखिरी सात गेंदों में जब 24 रन चाहिए थे, तब वे मैदान छोड़कर वापस लौट गए।

जब तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटे, उस समय मुंबई इंडियंस के 5 विकेट बाकी थे लेकिन टीम जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी और 12 रन से मुकाबला हार गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला उनका था।

कोच जयवर्धने ने कहा, 'वो (तिलक) लय में नहीं आ पा रहा था। हम इंतजार कर रहे थे कि वो कुछ बड़े शॉट्स लगाए क्योंकि वो काफ़ी देर से क्रीज़ पर था, लेकिन जब लगा कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता, तो मैंने उसे हटाने का फैसला लिया। ऐसे फैसले अच्छे नहीं लगते, लेकिन कभी-कभी टीम के लिए ऐसे टैक्टिकल फैसले लेने पड़ते हैं।'

तिलक जब बल्लेबाजी करने आए, तब MI 8.1 ओवर में 86 रन पर तीन विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थी। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 66 रन की साझेदारी की, जिसमें सूर्यकुमार ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए, जबकि तिलक ने 18 गेंदों में सिर्फ 17 रन जोड़े। इससे रनरेट पर असर पड़ा।

सूर्यकुमार के आउट होते ही रनरेट और ऊपर चला गया, और आखिरी ओवरों में तिलक भी लय में नहीं दिखे। अपने आखिरी पांच गेंदों में उन्होंने 8 रन बनाए, जिनमें से चार रन किनारे से आए एक बाउंड्री से मिले।

MI के कप्तान हार्दिक पंड्या उस समय क्रीज पर थे और उन्होंने भी इस फैसले को सही ठहराया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'हमें बाउंड्री चाहिए थी और तिलक मार नहीं पा रहा था। कभी-कभी ऐसा दिन आता है जब आप चाहकर भी रन नहीं बना पाते।'

5379487