Logo
Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पंजा खोला। उन्होंने 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि जीत मेजबान टीम की हुई।

Varun Chakravarthy: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पंजा खोला। उन्होंने 5 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। भारत के आसान से लक्ष्य के सामने साउथ अफ्रीकन बैटर्स पानी मांगते नजर आए। हालांकि उनकी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत नहीं मिली, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने जोरदार वापसी की।  

वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 4.25 की इकोनमी से महज 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके टी-20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन बन गया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 5 में 4 ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो किसी भी समय मैच की परिस्थिति को बदल सकते थे। वरुण चक्रवर्ती ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रिजा हेंड्रिक्स, एडन मार्रक्रम और मार्को यानसन को पवेलियन पहुंचाया। वरुण ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को बैक टू बैक डिलीवरी पर आउट करके अफ्रीका को गहरा झटका दिया।

हालांकि तेज गेंदबाज जेराल्ड कोट्जिया और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर साउथ अफ्रीका को बाद के ओवर्स में तेजी से रन बनाते हुए जीत दिला दी। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स 39 रन और जेराल्ड कोट्जिया ने 19 रन बनाकर अपनी जीत अपनी टीम के खाते में डाल दी। इसके साथ ही अफ्रीका ने 4 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।    

5379487