Virat Kohli 36th birthday: कहते हैं कि 'समय सब कुछ बदल देता है'। 5 नवंबर, 2023 को, ठीक एक साल पहले विराट कोहली ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में वनडे वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 49 वां शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट फैंस को बर्थडे गिफ्ट दिया था।
10 दिन बाद ही कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वनडे क्रिकेट इतिहास में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए। कोहली ने अपने आयडल सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा और फिर उनके सम्मान में झुककर सजदा किया। 19 नवंबर तक उनका शायद सबसे अच्छा बर्थडे मंथ चल रहा था। लेकिन, फिर फाइनल की हार ने दिल तोड़ दिया। 15 नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया है।
इस साल कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं आया। दीवाली भी निकल गई। आज कोहली 36 बरस के हो गए हैं। वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद उनका करियर कितना लंबा चलेगा, कोई साफ-साफ नहीं कह सकता। 35 साल में वो टी20 से संन्यास ले चुके हैं। वो भी टी20 विश्व कप जीत के साथ।
कोहली ने हर आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 2008 में अंडर-19 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और अब 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप। उनके बच्चों, वामिका और अकाय कोहली को अपने पिता की विरासत पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। अब भविष्य के लिए उनका रोल और उनसे उम्मीदें अब बदल गईं। उन्होंने अपने इस बर्थडे पर अपने लिए क्या विशलिस्ट बनाई होगी। आइए समझते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन
कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही रही है। 2012 में विवादों में घिरे एक युवा खिलाड़ी ने एडिलेड में अगले मैच में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। अपने अगले दौरे पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 शतक की मदद से 692 रन ठोके थे। 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रचा था।
एडिलेड की हार के बाद भले ही उन्होंने 2020-21 की सीरीज बीच में ही छोड़ दी हो, लेकिन कोहली के पास साबित करने के लिए एक और बात है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उतार-चढ़ाव दोनों का अनुभव किया है; अब, लक्ष्य 36 की उम्र में वही 26 साल वाली ऊर्जा को मैदान पर दिखाने का होगा। ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 की सीरीज़ जीत भारत को 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में पहुंचा सकती है और एक अधूरी ट्रॉफी कोहली के हाथ में हो सकती है।
आरसीबी की दोबारा कप्तानी करेंगे कोहली?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया। कोहली करीब-करीब हर ट्रॉफी जीती है, लेकिन आईपीएल जीतने का ख्वाब अब भी अधूरा है। जब कोहली ने IPL 2022 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ी तो प्रशंसक दुखी थे, लेकिन कोहली के कप्तान के रूप में वापसी की चर्चा से उनके टूटे दिल जुड़ सकते हैं। सबसे ज़्यादा शतकों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद, कोहली की IPL खिताब की तलाश जारी है। क्या 18वां सीज़न ऐसा हो सकता है। क्या कोहली दोबारा आरसीबी की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
2027 में आखिरी वनडे विश्व कप खेलना
गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, तब उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहें तो 2027 वनडे विश्व कप खेल सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 2023 में घर में विश्व कप जीतने के जी तोड़ कोशिश की थी लेकिन, फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया चूक गई।
कोहली ने 3 शतक, 6 अर्धशतक की मदद से विश्व कप में रिकॉर्ड 765 रन बनाए। लेकिन, उनकी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी भारत को चैंपियन बनाने के लिए नाकाफी साबित हुई। ऐसे में कोहली 2027 में इस सपने को पूरा करना चाहेंगे। अगर वो फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखते हैं तो 2027 का वनडे विश्व कप खेल सकते हैं।
क्य़ा शतकों का शतक लगा पाएंगे?
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ता दिख रहा था तो वो विराट कोहली ही थे। लेकिन, कोरोना के बाद के दौर ने सबकुछ बदल दिया। कोहली को अपना 71वां शतक लगाने के लिए 1020 दिन का इंतजार करना पड़ा और 81वें शतक के बाद 1 साल बीत गया है और उनके बल्ले से सेंचुरी नहीं आई है। वैसे, कोहली मास्टर ब्लास्टर के ढेरों रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं। लेकिन शतकों का शतक अब दूर की कौड़ी लग रहा। लेकिन कोहली हैं तो कुछ भी संभव है।
अब देखना होगा कि कोहली के लिए 36वां जन्मदिन क्या लेकर आता है और उनकी इस विशलिस्ट में से कितनी ख्वाहिशें पूरी होती हैं।