Logo
ICC Test Ranking: आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान तो ऋषभ पंत को जबरदस्त फायदा हुआ है। इधर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह बॉस की भूमिका में बने हुए हैं।

ICC Test Ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में ऋषभ पंत ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। हालिया जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 3 स्थान का फायदा हुआ है।  

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे पाए थे। विराट कोहली का एक स्थान का नुकसान हुआ। अब वह सांतवे से आंठवे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली के अंक 720 अंक हैं। 

वहीं, ऋषभ पंत को 3 स्थान का फायदा हुआ। वह 9वें पायदान से छठे नंबर पर आ गए हैं। उनके 745 अंक हैं। ऋषभ पंत लगातार टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहे हैं। बेंगलुरू टेस्ट में चोट के बावजूद उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली। इसका ईनाम उन्हें मिला है। इनके अलावा ओपन करने वाले यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। उनके 780 अंक हैं। 

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 2 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। रोहित शर्मा 13 से 15वें पायदान पर आ गए हैं। उनके 683 अंक हैं। रोहित शर्मा ने बेंगलुरू टेस्ट की पारी में 2 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था। इधर, गेंदबाजी में भारत का जलवा कायम है। पहले स्ठान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 871 अंक लेकर बने हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर स्पिनर रवि अश्विन 849 अंक लेकर काबिज हैं। 

5379487