Logo
Virat Kohli International Carrier: विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अब तक कई रिकॉर्ड कायम किए हैं।

Virat Kohli International Carrier: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू से कुछ महीने पहले ही विराट ने अंडर-19 टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए विश्वकप जिताया था। 

विराट कोहली ने शुरुआती मैचों में गौतम गंभीर के साथ डेब्यू किया। पहले मैच में पर 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि 5 मैचों की सीरीज में 31.80 के औसत से उनके नाम कुल 159 रन थे। साल दर साल विराट कोहली ने अपना टैलेंट दिखाया और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की कर ली। वह स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट के साथ बेहतरीन क्रिकेटर्स की श्रेणी में आ गए। 

विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। वह भारत की तरफ से अब तक 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हाल ही में टी20 विश्वकप के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। 

विराट कोहली पर हेड कोच गौतम गंभीर क्या बोले  

विराट कोहली के 5 बेहतरीन रिकॉर्ड 

1. वनडे में बनाए 50 शतक
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक बना लिए हैं। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने अपने 49 वनडे शतक 452 पारियों में बनाए। जबकि कोहली ने 279 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया।  

2. टेस्ट में सबसे सफल कप्तान
विराट कोहली टेस्ट में सबसे सफल कप्तान है। उनकी कप्तानी में टीम लगातार 6 वर्षों तक टॉप पर रहीं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया और उनमें से 40 में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में भारत ने सिर्फ 17 मैच हारे और 11 ड्रॉ खेले। कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया। 

3. आईपीएल इतिहास में बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 252 आईपीएल मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाकर कुल 8004 रन बनाए हैं। कोहली का औसत 38.67 और स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा। इस दौरान कोहली के बल्ले से 705 चौके और 272 छक्के निकले। विराट ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए। 16 मैचों में 973 रन बनाए। 

4. बतौर टेस्ट कप्तान 7 दोहरे शतक
विराट कोहली ने टेस्ट में बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक लगाए। इससे उन्होंने वैली हैमंड और महेला जवार्डेना के शतकों की बराबरी भी कर ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे अधिक दोहरे शतक केवल डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगकारा (11) और ब्रेन लारा (9) के नाम हैं। 

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे बल्लेबाज 
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। वह अब तक 533 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26942 रन बना चुके हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) हैं। कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन, वनडे में 13906 रन और टी20 में 4188 रन बनाए हैं। 
 

5379487