MI vs RCB: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत ने एक बार फिर ये साबित किया कि ये दोनों अभी भी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 और अब चैम्पियंस ट्रॉफी, लगातार दो ICC ट्रॉफी जीतने वाली जोड़ी ने साबित कर दिया है कि अनुभव और समझदारी का कोई विकल्प नहीं होता।
रोहित ने 2007 में और कोहली ने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था। दोनों ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की और लगभग 15 साल से ज्यादा वक्त तक एक-दूसरे के साथ टीम इंडिया के लिए खेले हैं। एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच टकराव की खबरें आईं, लेकिन मैदान पर दोनों की केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए सम्मान ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।
अब जब आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमना-सामना होने वाला है, तो कोहली ने एक वीडियो में रोहित के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
कोहली ने कहा, 'हमारा रिश्ता बहुत नेचुरल है क्योंकि हमने लगभग साथ में करियर की शुरुआत की और एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा। हमने कई बार एक-दूसरे से गेम को लेकर बातचीत की और नेतृत्व के समय भी मिलकर फैसले लिए हैं। हमारे बीच विश्वास की भावना है जो हमारे रिश्ते को मजबूत बनाती है।'
कोहली ने यह भी कहा कि जब वे युवा थे तो उन्हें नहीं पता था कि वे इतने लंबे समय तक भारत के लिए खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन आज, 15 साल के बाद, वे उन यादों और लम्हों को बेहद खास मानते हैं।
उन्होंने कहा, 'हमने साथ में खेलते हुए निश्चित रूप से आनंद लिया है। इतने लंबे और लगातार सफर के लिए, सभी यादों, सभी पलों के लिए बहुत आभारी और बहुत खुश हूं जो हमने साझा किए हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।'
गौरतलब है कि कोहली और रोहित दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वे अभी भी टीम के लिए उपलब्ध हैं। आईपीएल 2025 में दोनों की टीमें अब आमने-सामने होंगी और फैंस को एक और दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है।