Logo
BGT 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े बेहतरीन हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी कोहली का बल्ला खूब चलता है।

BGT 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। पहला टेस्ट पर्थ में 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही। अब उम्मीद है खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली तेज पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी उम्मीद जताई है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फॉर्म को हासिल कर लेंगे।  

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 जीतने की उम्मीद है तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म में आना जरूरी है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो एक उम्मीद जागती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन 
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 25 टेस्ट की 44 पारियों में 2042 रन बनाए हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 186 रन का है। इस दौरान उनका औसत 47.48 है। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। जाहिर सी बात है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला खूब गरजा है। कोहली ने जब-जब रन बनाए हैं, तब-तब टीम इंडिया को फायदा मिला है।  

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड   
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू सरजमी पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 1352 रन बनाए। इनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 169 का रहा। कोहली की औसत 54.08 की रही। इस दौरान विराट ने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।  

22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया मंगलवार 12 नवंबर से वाका के मैदान पर अभ्यास शुरू करेगी। रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से बाहर रहने की संभावनाओं के बाद विराट कोहली प्रमुख प्लेयर हो गए हैं। 

5379487