IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम बीते हफ्ते से पर्थ में ही डेरा डाले हुए है और पुराने WACA Stadium में अभ्यास कर रही। लेकिन मंगलवार को टीम इंडिया ने पहली बार उस ऑप्टस स्टेडियम में पसीना बहाया, जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। इससे पहले तक भारतीय टीम बीते बुधवार से पर्थ के पुराने वाका मैदान में ही अभ्यास कर रही थी।
पर्थ के वाका स्टेडियम में ही भारत ने शुक्रवार से रविवार तक 3 दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेला था, जिसमें केएल राहुल और शुभमन गिल चोटिल हो गए थे और विराट कोहली ने काफी देर बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी की वजह से टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली हैं। उनका बल्ला इस साल खामोश रहा है। ऐसे में कोहली से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की आस है। कोहली भी इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। ऑप्टस स्टेडियम में मंगलवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली ने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
कोहली ने बारिश में भी बैटिंग प्रैक्टिस की
प्रैक्टिस के दौरान बारिश भी आ गई। इस वजह से सारे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए लेकिन विराट कोहली तब तक डटे रहे, जब तक तेज बारिश नहीं होने लगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के लिए कितने भूखे हैं। इस साल टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन फीका रहा है। वो एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में भी कोहली नाकाम रहे थे। ऐसे में वो पिछली नाकामी को भुलाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जमकर रन बरसाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर से प्लेइंग-11 हुई साफ, पर्थ टेस्ट में टॉप-6 पक्के!
कोहली पर्थ में 2018 में शतक ठोक चुके
भारत ने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट खेला था। तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से मैच तो हार गई थी। लेकिन, कोहली ने 123 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में कोहली फिर से ये कमाल दोहरा सकते हैं। कोहली पर्थ टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 54 की औसत से 1352 रन ठोके हैं। उन्होंने यहां 6 शतक जमाए हैं।