washington sundar, nz vs ind test: वाशिंगटन सुंदर ने करीब 3 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और उनका कमबैक धमाकेदार रहा। सुंदर ने पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने पहली बार टेस्ट में 5 विकेट झटके हैं। उनका ये कमबैक इसलिए खास है क्योंकि सुंदर को अचानक टीम इंडिया में जोड़ा गया था और पिछले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। लेकिन, सुंदर ने 5 विकेट झटककर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया।
सुंदर ने 7 में से 5 बल्लेबाजों को तो क्लीन बोल्ड किया। इसमें रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल शामिल हैं। पुणे टेस्ट में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने खूंटा गाड़ दिया था। अश्विन ने कॉनवे को आउट कर थोड़ी राहत तो पहुंचा दी थी लेकिन रविंद्र डटे हुए थे और 65 रन पर खेल रहे थे। लेकिन सुंदर की एक गेंद का रविंद्र के पास भी कोई जवाब नहीं था।
T. I. M. B. E. R! 🎯
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
Cracker of a ball! 👌 👌
Washington Sundar with a breakthrough 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #TeamIndia | #INDvNZ | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OC8VS7fnwT
सुंदर ने ऑफ स्टम्प की लाइन पर गेंद रखी और उसे इसी लाइन पर खेलने के लिए रचिन ने बल्ला अड़ाया लेकिन बॉल ने हल्का सा कांटा बदला और रचिन चारों खाने चित हो गए। गेंद बेल्स को छूकर निकल गई और रचिन को यकीन ही नहीं हुआ। इस तरह सुंदर ने टीम इंडिया को रचिन के रूप में चौथी कामयाबी दिलाकर मैच में वापसी करा दी। सुंदर यहीं नहीं रुके रचिन को बोल्ड करने के बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल का काम तमाम किया।
FIFER! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
Outstanding stuff this is from Washington Sundar! 🙌 🙌
His maiden 5⃣-wicket haul in Test cricket 👍 👍
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BPt6tPmE5Q
रविंद्र के आउट होने के बाद क्रीज पर टॉम ब्लंडेल बल्लेबाजी के लि उतरे थे। ब्लंडेल अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे कि सुंदर ने ऐसी घुमावदार गेंद फेंकी जो ब्लंडेल का डंडा ले उड़ी। ये भी रचिन के रीप्ले की तरह दिखा। टॉम ब्लंडेल सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।