Who is Beau Webster: ऑस्ट्रेलिया में भी भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है। आउट ऑफ फॉर्म मिचेल मार्श को टीम से बाहर किया गया है। उनके स्थान पर 6 फीट 7 इंच ऊंचे कद के ब्यू वेबस्टर टेस्ट डेब्यू करेंगे। वेबस्टर का ये पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट की पूर्व संध्या पर पुष्टि की कि वेबस्टर अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास एक दशक में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। वेबस्टर ने फरवरी 2014 में पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत से ठीक एक साल पहले अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 31 साल के वेबस्टर सिडनी में टेस्ट के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार दूसरा मैच होगा जिसमें कोई खिलाड़ी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, इससे पहले ओपनर सैम कोंस्टास ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा किया था और शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था।
कौन हैं ब्यू वेबस्टर?
6 फीट 7 इंच ऊंचे कद के ब्यू वेबस्टर ऑलराउंडर हैं। उनका जन्म दिसंबर 1993 में हुआ था और शेफील्ड शील्ड में बीते कुछ सालों में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है। पिछले सीजन में, वे वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स के अलावा शेफील्ड शील्ड के एक ही सीजन में 900 से अधिक रन बनाने और 30 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। वेबस्टर प्रतियोगिता में 58.62 की औसत से 938 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्होंने 29 की औसत से 30 भी हासिल किए थे।
वेबस्टर घरेलू सर्किट में तस्मानिया के लिए खेलते हैं और उन्होंने कुल 93 फर्स्ट क्लास मैच में 37.83 की औसत से 12 शतकों और 24 अर्धशतकों के साथ 5297 रन बनाए। उन्होंने 37 की औसत से 148 विकेट भी लिए हैं, जिसमें 2 बार पांच विकेट भी शामिल हैं।
वेबस्टर ने 54 घरेलू वनडे और 93 टी20 मैच भी खेले हैं। उनके नाम 31.35 की औसत से 1317 लिस्ट-ए रन हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 की औसत से 44 विकेट भी लिए हैं। वेबस्टर ने अपने टी20 करियर में 118 की स्ट्राइक रेट से 1700 रन बनाए हैं और 24 विकेट लिए हैं।