Logo
Joanna Child: पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में टी20 डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया। वह टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बनीं।

Joanna Child: पुर्तगाल की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जोआना चाइल्ड ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दुनिया भर में मिसाल बन गया। 64 साल और 184 दिन की उम्र में उन्होंने नॉर्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और इस तरह वह टी20 में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बन गईं।

जोआना चाइल्ड ने पुर्तगाल और नॉर्वे के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के सभी मुकाबलों में हिस्सा लिया। भले ही उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में बहुत बड़ा असर नहीं दिखा। उन्होंने एक पारी में 8 गेंदों पर 2 रन बनाए और एक पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 11 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया – लेकिन उनकी उम्र और हिम्मत ने लोगों का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर वायरल हुई, उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स से भरपूर तारीफ मिली। एक यूज़र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जोआना चाइल्ड को बधाई, जिन्होंने हाल ही में टी20I डेब्यू किया। 64 की उम्र में वह दूसरी सबसे उम्रदराज़ डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बनीं। पुर्तगाल टीम में 15 और 16 साल की उम्र के खिलाड़ी भी शामिल थे। कप्तान सारा ने जोआना को प्रेरणास्रोत बताया।”

टीम की कप्तान सारा ने भी कहा कि जोआना पूरे टीम के लिए एक प्रेरणा हैं, और उनकी मौजूदगी ने टीम में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा।

सिर्फ एक खिलाड़ी हैं जो जोआना से आगे हैं 
टी20 इंटरनेशनल में सबसे उम्रदराज़ डेब्यू करने वाली खिलाड़ी का रिकॉर्ड अभी भी जिब्राल्टर की सैली बार्टन के नाम है, जिन्होंने 66 साल और 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वहीं जोआना ने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रू ब्राउनली (62 साल, 145 दिन) को पीछे छोड़ दिया है।

5379487