Logo
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में युवा ऑस्ट्रेलियाई बैटर सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को उकसाने की बहुत कोशिश की।

Yashasvi Jaiswal: मेलबर्न टेस्ट भारत के लिए किसी बुरी याद की तरह बीत गया है। भारत को 184 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन यशस्वी जायसवाल और सैम कोंस्टास के बीच क्रीज पर जुबानी तीर चले। ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास ने यशस्वी को उकसाने की कोशिश की तो भारतीय स्टार बैटर ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया। जायसवाल ने कोंस्टास को अपना काम करने की नसीहत दी। 22 गज की क्रीज पर दोनों के बीच का वार्तालाप वायरल हो रहा है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के इर्द-गिर्द ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने क्यों किया उंगली वाला सेलिब्रेशन, पैट कमिंस ने किया खुलासा

मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन यशस्वी जायसवाल का आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हालांकि उनके विकेट पर विवाद है। स्निको मीटर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गेंद ने उनके बल्ले या ग्लब्ज से नहीं छुआ, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसके उलट फैसला देते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा आकाशदीप के विकेट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ये दोनों फैसले बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने दिए। 

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) में 2-1 से पीछे हो गई है। 5वां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में भारत की उम्मीदें अब धूमिल पड़ गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: कौन है शरफुद्दौला सैकत, जिसने यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के साथ की बेईमानी?

सुनील गावस्कर थर्ड अंपायर पर भड़के 
यशस्वी के विकेट को देख भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर थर्ड अंपायर पर भड़क गए। उन्होंने कहा-  अगर खुद से फैसला करना है तो टेक्नोलॉजी का उपयोग क्यों कर रहे हैं। स्निको में साफतौर पर दिख रहा है कि यशस्वी आउट नहीं है। यह थर्ड अंपायर का गलत फैसला है।     

5379487