नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद से ही देश में टीम को लेकर काफी गुस्सा है। बाबर आजम एंड कंपनी ने जिस तरह टी20 विश्व कप में खेला, उसने फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज भी मायूस हैं। अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रही अमेरिका जैसी टीम से भी पाकिस्तान हार गया। इसके बाद भारत के खिलाफ मैच में पकड़ मजबूत होने के बाद भी पाकिस्तान टीम हार गई।
इसके बाद जरूर कनाडा के खिलाफ जीत हासिल कर पाकिस्तान ने सुपर-8 की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं थीं। लेकिन,अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश में धुल जाने की वजह से पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने नाराजगी जताई है।
रमीज राजा ने कहा, "आपने चूं-चूं का मुरब्बा बना दिया, इस टीम को। आप पुराने और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को लेकर आए ताकि किसी तरह टी20 विश्व कप में अपना चेहरा बचा सकें। इस चक्कर में आपने टैलेंटेड खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया कि ये सोचकर कि टी20 विश्व कप में अनुभव काम आएगा। फिर चाहें वो आपके कप्तान के बारे में ही कुछ भी कहें।"
पूर्व पीसीबी चेयरमैन राजा ने आगे कहा, "ऐसे थोड़े ही टीम चलती है। ये हमने पहले भी करके देख लिया था। 2003 के वनडे विश्व कप में हम सारे स्टार्स को लेकर आए थे, ये सोचकर कि ये टीम के काम आएगा। लेकिन, सब उम्रदराज खिलाड़ी थे। वहां भी पाकिस्तान को बुरी हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह के फॉर्मूले से काम नहीं बनता है।"
बता दें कि टी20 विश्व कप से पहले ही शाहीन शाह अफरीदी के स्थान पर बाबर आजम को दोबारा वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। बाबर ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान टीम की हार पर मायूसी जताई है।
Pakistan's World Cup journey is over.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 14, 2024
It’s very Saddening , heartbreaking and embarrassing to watch Pakistan Team exit from the super 8 of the T20 World Cup tournament. I really believe that we need to put Pakistan first before we take any actions and decisions and we should all reflect on each mistake we made, as…
— Saqlain Mushtaq (@Saqlain_Mushtaq) June 14, 2024
रमीज राजा के अलावा पूर्व ऑफ स्पिनर और कोच रहे सकलैन मुश्ताक ने भी पाकिस्तान टीम की हार पर मायूसी जताई। उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के सुपर 8 से पाकिस्तान टीम का बाहर होना बहुत दुखद, दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक है। मेरा वास्तव में मानना है कि हमें कोई भी कदम उठाने और निर्णय लेने से पहले पाकिस्तान को प्राथमिकता देनी चाहिए और हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अपनी हर गलती पर विचार करना चाहिए। साथ ही हमने किस तरह की गलतियां कीं। फिर से बहुत निराश और बहुत परेशान हूं।"