Aaron Jones Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच कनाडा और अमेरिका के बीच खेला गया, जिसे मेजबान अमेरिका ने 14 गेंद रहते 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में अमेरिका के बैटर एरोन जोंस ने कोहराम मचा दिया। जोंस का ये विश्व कप का डेब्यू मैच था और उन्होंने कनाडा के खिलाफ मैच में 40 गेंद में नाबाद 94 रन ठोके। इस पारी के दौरान जोंस ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 10 छक्के मारे।
इसके साथ ही वो मेंस टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसे दूसरे बैटर बन गए, जिसने एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के मारे हैं। एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी के दौरान 11 छक्के मारे थे और इससे पहले 2007 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 सिक्स उड़ाए थे।
जोंस एसोसिएट नेशन के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने टी20 विश्व कप के किसी मैच में 10 छक्के उड़ाए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में सबसे अधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। 11 सितंबर, 2007 को पहले टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 55 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी। इस मैच में ही गेल ने 10 छक्के मारे थे।
AARON JONES becomes the first ever non-opener batsman to score 10 sixes in T20 World Cup history. He was the star in the opening game of #T20WC24 scoring 94 off 40 deliveries with 10 sixes and 4 fours. #USAVCAN pic.twitter.com/NSy7BAoDCb
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 2, 2024
जोंस ने कनाडा के खिलाफ 40 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत ही अमेरिका ने 17.4 ओवर में 195 रन का टारगेट हासिल कर लिया। ये टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अमेरिका के किसी भी प्लेयर ने टी20 इंटरनेशनल में किसी पारी में 5 से अधिक छक्के नहीं मारे हैं। 94 रन की नाबाद पारी के दौरान जोंस ने महज 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। ये टी20 में अमेरिका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक है।