Logo
NZ vs AUS T20I : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भी न्यूजीलैंड को हराते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में मेजबान न्यूजीलैंड को 72 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। न्यूजीलैंड की टीम 175 रन का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। उनके अलावा नाथन एलिस ने भी 2 विकेट झटके। 

175 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ही फिन एलेन 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद विल यंग और कप्तान मिचेल सैंटनर भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। 29 रन के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। 

फिलिप्स के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह से ढह गई और पूरी टीम 102 रन पर ऑल आउट हो गई। फिलिप्स के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 16 रन बनाए। न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (45), मिचेल मार्श (26) और पैट कमिंस (28) की बदौलत 19.5 ओवर में 174 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके अलावा बेन सियर्स, एडम मिल्ने और सैंटनर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढें: IND vs ENG Test: रोहित शर्मा साथियों के 'दबाव' में आए, 9 खिलाड़ियों की राय ने करा दिया टीम इंडिया का बड़ा नुकसान

28 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लेने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन में खेला गया पहला टी20 भी 6 विकेट से जीता था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की 72 रन की कप्तानी पारी के दम पर 216 रन का टारगेट हासिल किया था। 

jindal steel jindal logo
5379487