AFG vs AUS Preview: टी20 विश्वकप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अफगानिस्तान से किंग्सटन में होने जा रही। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से मैच की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया की नजर मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ एक कदम बढ़ाने की होगी तो वहीं, अमेरिका, कंगारु टीम को हराकर अपनी उम्मीदें बचाने की कोशिश करेगा।
अब तक प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से हराया था। जबकि विश्वकप में 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में कंगारू टीम जीती है। वहीं, अफगानिस्तान विश्वकप में न्यूजीलैंड के हराकर उलटफेर कर चुकी है। हालांकि उसके अलावा वह किसी दूसरी बड़ी टीम को नहीं हरा पाई है। किंग्सटन की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
किंग्सटन में स्पिनर्स का जलवा, जानें वेदर अपडेट
किंग्सटन के इस मैदान में स्पिनर्स विश्वकप में 5.64 की इकोनॉमी से 22 विकेट ले चुके हैं। जब यहां दुनिया के बेस्ट रिस्ट स्पिनर्स एडम जेम्पा और राशिद खान गेंदबाजी करेंगे। शनिवार रात को मैदान में बारिश होने की संभावना कम है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
इब्राहिम जदरान, राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतउल्लाह जजई, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जारदान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जेम्पा।