Afghanistan cricket team celebration: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा और पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। तब ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। इस बार भी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की। लेकिन, मैक्सवेल सफल नहीं हो पाए।
अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम रहा। टीम की जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर लोग इकठ्ठा हो गए और आतिशबाजी के साथ इस जीत का जश्न मनाया। राशिद खान के लड़ाके भी इस जीत से गदगद हैं और टीम की जीत का जो जश्न मैदान से शुरू हुआ था वो ड्रेसिंग रूम, टीम बस में भी नजर आया। इसके वीडियो वाय़रल हो रहे हैं।
We have done it 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) June 23, 2024
Afghanistan beats Australia by 21 Runs 👏🏻👏🏻👏🏻🔥🔥🔥🧿🧿🧿🧿 pic.twitter.com/vH6qFV2Qeg
अफगानिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो के 'चैंपियन' गाने पर टीम बस में थिरकते नजर आ रहे हैं।
Cricket fans converge in large numbers in Khost province to celebrate #AfghanAtalan's historic win over Australia in the #T20WorldCup. 🤩#AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/F22TvOoDRq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024
इसके अलावा भी ड़्रेसिंग रूम का वीडियो आया है, जिसमें मोहम्मद नबी साथी खिलाड़ियों के साथ जीत की सेल्फी लेते नजर आ रहे। वीडियो में राशिद खान और साथी खिलाड़ी टीम के कोच जॉनाथन ट्रॉट के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
Dwayne Bravo 'Champion' celebrations in Afghanistan team bus. 🇦🇫 pic.twitter.com/PQEmnexV4f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 21 रन से ये मुकाबला जीत लिया। ये अफगानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत है।