Logo
AUS vs WI 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में भी 34 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना सकी।

नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में भी 34 रन से हरा दिया। 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना सकी। रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन ठोके। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 16 गेंद में 231 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। 

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की। लेकिन, इंग्लिस जल्दी आउट हो गए। उसके बाद कप्तान मिचेल मार्श बैटिंग के लिए उतरे। उन्होंने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। लेकिन, 12 गेंद में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद वॉर्नर भी 19 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने। 

मैक्सवेल ने 50 गेंद में शतक ठोका

64 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिराने के बाद वेस्टइंडीज के पास वापसी का अच्छा मौका था। लेकिन, कैरेबियाई गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी का ग्लेन मैक्सवेल ने पूरा फायदा उठाया और एडिलेड ओवल मैदान में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मैक्सवेल ने महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह गियर बदल दिए और 50 गेंद में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया। 

मैक्सवेल ने 8 छक्के और 12 चौके उड़ाए

मैक्सवेल ने 55 गेंद में नाबाद 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के मारे। 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 63 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। रोवमैव पॉवेल (63) और रसेल (37) के अलावा कोई भी बैटर नहीं चला। आखिर में जेसन होल्डर ने जरूर 16 गेंद में 28 रन बनाए। लेकिन, ये टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तीन, जोश हेजलवुड और स्पेनसर जॉन्सन ने दो-दो विकेट लिए। 

5379487