Logo
Ban vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम को ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यी टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी।

Ban vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम को ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। टी20 सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों के लिए और वनडे सीरीज के पहले 2 मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 मार्च से होगी।

टी20 सीरीज के बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, जाकिर अली (विकेटकीपर)।

पहले 2 वनडे के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी और आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 13 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी। सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होंगे। 

पहला टी20: 4 मार्च- सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट
दूसरा टी20: 6 मार्च- सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट
तीसरा टी20: 9 मार्च- सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट
पहला वनडे: 13 मार्च- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
दूसरा वनडे: 15 मार्च- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
तीसरा वनडे: 18 मार्च- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: 17वें सीजन की तैयारी में जुटी CSK, ऋतुराज-दीपक समेत कई खिलाड़ियों ने किया अभ्यास; धोनी रहे नदारद

5379487