Logo
Team India Prize Money 125 Crores: विश्वकप जीतने के बाद अब भारतीय टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया है।

Team India Prize Money 125 Crores: टीम इंडिया को टी20 विश्वकप 2024 जीतने के बाद बड़ा इनाम मिलने जा रहा है। जी हां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देने का बड़ा ऐलान कर दिया है। विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की घोषणा की है।  

टीम इंडिया को विश्वकप जीतने के बाद जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- टी20 विश्वकप 2024 का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई।  

विश्वकप जीतने पर मिले इतने रुपए   
टीम इंडिया दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतने में सफल रही। विजेता भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से 20.36 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, उप विजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को भी 6.54-6.54 करोड़ रुपए दिए गए।

5 आईसीसी टूर्नामेंट जीती टीम इंडिया 
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक 5 बार आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में वनडे विश्वकप जीता था। वहीं, साल 2007 और 2024 में टी20 विश्वकप का खिताब जीता। पिछले साल 2023 में टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। वहीं, 2013 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की थी।  

5379487