नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 8 रन से हराकर इतिहास रच दिया। ये वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ 27 साल बाद पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले 1997 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था। तब पर्थ में वेस्टइंडीज जीता था और अब गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है।
इस जीत के साथ ही 2 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था। ऐतिहासिक जीत से सिर्फ वेस्टइंडीज के मौजूदा खिलाड़ी ही खुश नहीं है, बल्कि पूर्व दिग्गज भी अपनी टीम के चमकदार प्रदर्शन से गदगद हैं। वेस्टइंडीज की जीत के बाद ब्रिसबेन टेस्ट में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और कार्ल हूपर भावुक हो गए। ये दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लारा को गिलक्रिस्ट ने गले लगाया
लारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे। जैसे ही शमर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। वैसे ही, लारा की आंखों से आंसू बहने लगे।
The 3 Kings…@gilly381 @BrianLara #Smithy
— Mark Howard (@MarkHoward03) January 28, 2024
❤️ test cricket…@FoxCricket pic.twitter.com/rQBxho9z3B
Adam Gilchrist hugged and congratulated Brian Lara in the commentary box after a historic West Indies win at the Gabba.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
- Gilly is a true gentleman...!!! ❤️pic.twitter.com/xk92Lgw3tbBrian Lara got emotional in the commentary box.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
- He's seen everything in West Indies cricket. From their rise to the downfall to now defeating Australia at the Gabba...!!! ❤️ pic.twitter.com/3zlP3wFQ0I
कार्ल हूपर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए
ब्रायन लारा को भावुक देख गिलक्रिस्ट नें उन्हें गले लगा लिया। गिलक्रिस्ट की इस भावना को देख क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। लारा के अलावा कार्ल हूपर भी कैरेबियाई टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर अपने आंसू नहीं रोक पाए। हूपर भी इस मैच में लारा से अलग दूसरे ब्रॉडकास्टर के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे। उनके भी फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है।
Carl Hooper getting emotional after West Indies defeat Australia at the Gabba.
— Suraj Balakrishnan (@SurajBala) January 28, 2024
What a moment for these veterans who’ve had so little to cheer in the last decade. 🥹❤️#AUSvWIpic.twitter.com/0qhGTBCJ9g
सचिन तेंदुलकर ने भी दूसरी पारी में 7 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, जोसेफ का 7 विकेट लेना टेस्ट क्रिकेट के ड्रामा और मजबूत हौसले को दिखाता है। टेस्ट क्रिकेट ही किसी खिलाड़ी की काबिलियत को परखता है।
Shamar Joseph's remarkable spell to claim 7 wickets highlights the sheer grit and drama of Test cricket. This is the format that truly challenges and showcases a player's mettle. A key architect in scripting a historic victory for the West Indies in Australia after 27 years.… pic.twitter.com/RUP7UmOW6W
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 28, 2024
जोसेफ ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके
जब ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की टीम 27 साल पहले टेस्ट जीती थी, तब ब्रायन लारा और कार्ल हूपर विजेता टीम के सदस्य थे। लारा ने उस टेस्ट में शतक ठोका था जबकि हूपर ने 57 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की जीत में 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का अहम योगदान रहा। उन्होंने दूसरी पारी में चोटिल अंगूठे के साथ गेंदबाजी की और लगातार 11.5 ओवर गेंदबाजी की और 7 विकेट झटके।