Logo
CAN vs IND: फ्लोरिडा में हो रही लगातार बारिश की भेंट भारत-कनाडा मैच भी चढ़ गया। आउटफील्ड गीली होने की वजह से करीब एक घंटे के बाद मैच रद्द हो गया।

CAN vs IND Match T20 WC 2024: भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया। लॉडरहिल के मैदान में बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली हो गई। इसके सूखने का काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन एक घंटे से मैच शुरू नहीं हो पाया। आखिरकार अंपायर्स ने फैसला लेकर मैच को रद्द करने की घोषणा की। मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। 

इस मैच से पहले भी यहां पिछले दो मैच बारिश की वजह से नहीं खेले जा सके। भारत-कनाडा मैच में भी 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इससे भारतीय फैंस में मायूसी छा गई है। हालांकि मैच के रद्द होने से भारतीय टीम के अंकों में कोई बदलाव नहीं होगा। टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर अमेरिका सुपर 8 में पहुंची है। 

भारत का प्रदर्शन शानदार, कनाडा दो मैच हारी 
टी20 विश्वकप में कनाडा पहले अमेरिका से हारी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली। बीच में आयरलैंड के खिलाफ उसे 12 रन से जीत मिली थी। कनाडा का प्रदर्शन टूर्नामेंट में खराब रहा है। वहीं, भारतीय टीम ने अपने तीनों मैच जीते। टीम इंडिया ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को मात दी है। भारतीय टीम को विश्वकप चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा। मैच के रद्द होने से भारत के 7 अंक हो गए हैं और टीम इंडिया अपने ग्रुप में नंबर वन बना हुआ है।  

सुपर-8 में किन टीमों से भारत के मैच 
सुपर-8 की पिक्चर लगभग साफ हो गई है। भारतीय टीम को 20 जून को अफगानिस्तान और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। बीच में 22 जून को टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। इसमें ज्यादातर संभावना बांग्लादेश के पहुंचने की है।  

jindal steel jindal logo
5379487