Logo
IND vs SA 2nd Test Top Moments: इस खबर में आप इंडिया-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के कुछ दिलचस्प मोमेंट देख सकते हैं।

IND vs SA 2nd Test Top Moments: इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इसके पहले दिन ही दो अफ्रीका और इंडिया ने पहली पारियां खेली। पूरे दिन में 23 विकेट गिरे। इंडिया अभी भी साउथ अफ्रीका से 36 रन की लीड पर है। अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 62 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है। आज दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। इस मैच की दोनों पारियों में वे कुछ खास बैटिंग नहीं कर पाए। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए। दूसरी पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली ने गुड जेस्चर दिखाते हुए उन्हें गले लगाया।  

पहले दिन के टॉप मोमेंट्स...

1. रिव्यू लेने पर बचे विकेटकीपर वेरियन 

Varion Review
काइल वेरियन ने लिया था रिव्यू

साउथ अफ्रीका की पहली पारी में विकेटकीपर काइल वेरियन रिव्यू लेने से एक बार आउट होने से बच गए। 14वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज की इन स्विंगर को वेरियन इसे समझ नहीं सके और बॉल उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे के पास पैड पर लगी। सिराज ने LBW की अपील की और आउट करार दे दिए गए। वेरियन ने अंपायर के फैसले पर DRS लिया। रिप्ले और हॉकआई में देखा गया कि बॉल लेग स्टंप को मिस कर रही है। अंपायर को DRS के बाद अपना फैसला बदलना पड़ा और वेरियन आउट होने से बच गए।

2. महाराज के आते ही बजा 'राम सिया राम' भजन, कोहली ने जोड़े हाथ  

Kohli folded his hands
केशव महाराज के मैदान पर आते ही कोहली ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया।

भारतीय स्टार विराट कोहली अनोखे अंदाज में स्पिनर केशव महाराज का पिच पर स्वागत करते नजर आए। साउथ अफ्रीका की पहली पारी का छठा विकेट गिरने के बाद जब महाराज बल्लेबाजी करने आए, तब स्टेडियम में 'राम सिया राम' गाना बजाया गया। स्लिप में फील्डिंग कर रहे कोहली को भगवान राम के अंदाज में धनुष और बाण की मुद्रा में देखा गया। स्टार बल्लेबाज ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

3. कोहली ने दी सलाह, सिराज को मिला विकेट

Kohli Advised to Siraj
कोहली ने यानसन का विकेट लेने के लिए सिराज को आउट स्विंगर फेंकने के लिए कहा।

विराट कोहली को मार्को यानसन के विकेट के लिए बेहतरीन रणनीति बनाते देखा गया। कोहली ने पारी के 16वें ओवर में विकेट की तलाश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुड लेंथ आउट स्विंगर फेंकने को कहा। सिराज ने कोहली की बात मानी और 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिराज ने ठीक वैसी ही गेंद फेंकी। जिस पर यानसन स्लिप में कैच थमा बैठे और आउट हो गए। इस तरह कोहली के रणनीति काम आई।

4. कोहली ने एल्गर को गले लगाया

Kohli Hug to Elgar
दूसरी पारी में एल्गर के आउट होते ही कोहली ने उन्हें गले लगाया।

11वें ओवर की दूसरी बॉल पर मुकेश कुमार ने एल्गर को आउट किया। विकेट के बाद कोहली ने फैंस को विकेट को सेलिब्रेट नहीं करने को कहा। अपने करियर की आखिरी टेस्ट पारी खेलने के बाद मैदान से बाहर निकलते समय साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को विराट कोहली ने गले लगाया। कोहली ने एल्गर को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए सम्मान दिया। 

5. रिव्यू में भी नॉट आउट कोहली
भारत की इनिंग्स के 24वें ओवर में साउथ अफ्रीका के DRS लेने के बावजूद कोहली बच गए। ओवर की दूसरी बॉल पर यानसन ने स्टंप की ओर एंगल करके बॉल फेंकी, जिसे कोहली ने फ्लिक करने की कोशिश की। कोहली की कोशिश नाकाम रही और बॉल उनके पैड पर जा लगी। यानसेन ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नॉट आउट दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने रिव्यू लिया, जिसमें देखा गया कि बॉल स्टंप्स के उपर से जा रही है। अंपायर अपने निर्णय पर टिके रहे और कोहली को जीवनदान मिला।

5379487