James Anderson: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल अलविदा कह दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच रहा, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली. एंडरसन ने वो सबकुछ हासिल किया, जो एक गेंदबाज सपना देखता है. नई गेंद से बल्लेबाजों का शिकार करने वाले जेम्स ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है. वो नई गेंद से आउट स्विंग और इन स्विंग करने में काफी माहिर रहे. इंग्लैंड के लिए 21 साल तक खेलने वाले जेम्स महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. हम आपके लिए उनके वो पांच रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो साबित करते हैं यह एक महान गेंदबाज हैं.
End of an era.
— ICC (@ICC) July 12, 2024
Thank you, Jimmy Anderson 👏#WTC25 #ENGvWI pic.twitter.com/lJ3kFSHgUX
1. सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के इस महान खिलाड़ी ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले में जाते-जाते एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40,000 से ज्यादा गेंदों फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 44,039 गेंद फेंकी है. इस मामले में अनिल कुंबले दूसरे जिन्होंने 40,850, वहीं शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 40,705 गेंद फेंकी है. चौथे पर एंडरसन हैं 40,037 गेंदें फेंकी है. वह इस लिस्ट में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं.
A legendary career 👏 James Anderson 🙌#WTC25 pic.twitter.com/sViECTJjPc
— ICC (@ICC) July 12, 2024
2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
41 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के नाम बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने 188 टेस्ट में 704 विकेट चटकाए हैं. वहीं एंडरसन से पहले उनके जोड़ीदार स्टूअर्ट ब्रॉड एक ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने करियर में 604 विकेट लिए थे.
3. सचिन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 188 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. वह यह कारनामा करने वाले विश्व क्रिकेट में दूसरे खिलाड़ी हैं. इस मामले में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले हैं.
Royal farewell to arguably cricket’s finest swing bowler - James Anderson.🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 12, 2024
England's greatest ever bowler is honoured with a Guard of Honour as he walks out for the final time at Lord’s. 🙌
pic.twitter.com/aaImsBB2qB
4. 32 बार फाइव विकेट हॉल
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर के दौरान 32 फाइव विकेट हॉल लिए हैं. वह ऐसे करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं. इस मामले में सबसे आगे मुथैया मुरलीधरन जिन्होंने सबसे ज्यादा 67 बार ये कारनामा अपने नाम किया है. उसके बाद रिचर्ड हेडली के नाम (36) आर अश्विन (36), अनिल कुंबले (35), रंगना हेराथ के नाम (34) फाइव विकेट के हॉल हैं. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के खाते में टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है.
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए. 21 साल के करियर में उन्होंने 188 मैचों में 704 विकेट के साथ करियर समाप्त किया. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं.