Pakistan vs England T20 Series: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराने का कारनामा किया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया। लंदन में खेले गए चौथे टी20 में मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। सीरीज के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। टी20 विश्व कप से ऐन पहले पाकिस्तान पर जीत से इंग्लैंड टीम के हौसले बुलंद होंगे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चौथे टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। बाबर ने 22 गेंद पर 36 तो रिजवान ने 16 गेंद पर 23 रन बनाए। हालांकि, 6 रन के भीतर बाबर और रिजवान दोनों आउट हो गए। इसके बाद उस्मान खान ने एक छोर संभाला। लेकिन, दूसरे छोर से उन्हें किसी बैटर का साथ नहीं मिला।
फखर जमां, शादाब खान और आजम खान सब जल्दी-जल्दी आउट हो गए। पाकिस्तान के 6 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इनमें से 4 का तो खाता तक नहीं खुला। उस्मान खान ने जरूर 21 गेंद में 38 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 157 रन बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड, राशिद खान और लियाम लिविंग्स्टोन को 2-2 विकेट मिले।
पाकिस्तान के 158 रन के जवाब में जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने आईपीएल की फॉर्म बरकरार रखते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। दोनों के बीच 6.2 ओवर में 82 रन की अहम साझेदारी हुई। सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 तो बटलर ने 21 गेंद पर 39 रन ठोके। विल जैक्स ने 20 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिला दी।
बेयरस्टो 28 और ब्रूक 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से तीनों विकेट हारिस रऊफ ने हासिल किए। बाकी गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली।