Logo
Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट के तीसरे दिन कमाल का कैच पकड़ा है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। गुरुवार को इस टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने दक्षिण अफ्रीका के बैटर कीगन पीटरसन का कमाल का कैच लपका। फिलिप्स के इस हवा हवाई कैच के कारण पीटरसन और डेविड बेडिंघम के बीच पांचवें विकेट के लिए हुए 98 रन की साझेदारी खत्म हुई। 

यह शानदार कैच दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 60वें ओवर के दौरान आया। कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने ऑफ स्टम्प के बाहर लेंथ बॉल फेंकी। कीगन पीटरसन ने इस गेंद को कट किया। लेकिन, वो गेंद को नीचे नहीं रख पाए। बॉल सीधा गली में फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिपिल्स की तरफ रॉकेट की रफ्तार से गई। कुछ पलों के भीतर ही फिलिप्स ने किसी गोलकीपर की तरह हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। फिलिप्स ने पहली पारी में भी फोर्टूइन का भी ऐसा ही हवा में उड़कर कैच लपका था। उन्होंने अबतक मैच में 4 कैच पकड़ लिए हैं।

 

न्यूजीलैंड को 267 रन का लक्ष्य मिला
मैच की अगर बात करें तो डेविड बेडिंघम के दूसरी पारी में शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड को 267 रन का टारगेट दिया। बेडिंघम की 110 रन की पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 235 रन बनाए और पहली पारी में मिली 31 रन की बढ़त के आधार पर मेजबान देश को 267 रन का लक्ष्य दिया। 

यह भी पढ़ें: Dhruv Jurel Test Debut: पिता कारगिल युद्ध लड़े, मां ने क्रिकेट किट खरीदने के लिए गहने बेचे, अब बेटे ने किया भारत के लिए डेब्यू

दिन की आखिरी गेंद पर कॉनवे आउट
खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 267 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 21 रन पर नाबाद लौटे। डेवोन कॉनवे 17 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट गिरते ही अंपायर ने तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला ले लिया। 

5379487