ICC Men's T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद पूरी दुनिया टी20 विश्व कप 2024 की खुमारी में डूबेगी। टूर्नामेंट का आगाज 1 जून को को होस्ट अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगा। ये मुकाबला अमेरिका के डलास में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में होगा। इस बार टूर्नामेंट का कैसा फॉर्मेट है? कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे? कहां-कहां मैच होंगे। आइए आपको टूर्नामेंट से जुड़ी सारी डिटेल बताते हैं।
सबसे पहले आपको टी20 विश्व कप 2024 के फॉर्मेट के बारे में बताते हैं।
कैसा है टी20 विश्व कप 2024 का फॉर्मेट?
आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण में रिकॉर्ड टीम हिस्सा ले रही। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 विश्व कप 1-29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के पहले राउंड में 20 टीमों को पांच-पांच के 4 ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम शुरुआती राउंड के दौरान अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ कम से कम चार मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड में पहुंचेगी और हर ग्रुप से सबसे नीचे की 3 टीमें बाहर हो जाएंगी।
सुपर-8 राउंड में 8 टीमों को दो अन्य ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में कुल 4 टीमें होंगी, जो अन्य तीन टीमों के खिलाफ 3-3 मैच खेलेंगी। सुपर-8 ग्रुप से शीर्ष दो टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। दो टॉप टीमों के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल होगा।
टी20 विश्व कप 2024 के वेन्यू
टी20 विश्व कप के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में 3 और कैरेबियन द्वीप समूह में 6 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें लॉडरहिल,डलास और न्यूयॉर्क में 16 मैच आयोजित होंगे और भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 9 जून को लॉन्ग आइलैंड के नए नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैरेबियन आयलैंड के 6 अलग-अलग देशों में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। इसमें त्रिनिदाद और टोबैगो तथा गुयाना में सेमीफाइनल मैच होंगे और फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप
Group A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा
Group B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
Group C: वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यूगिनी
Group D: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल
शनिवार, 1 जून 2024 - यूएसए बनाम कनाडा, डलास,
रविवार, 2 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
रविवार, 2 जून 2024 - नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
सोमवार, 3 जून 2024 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
सोमवार, 3 जून 2024 - अफ़गानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
मंगलवार, 4 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 - नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरुवार, 6 जून 2024 - यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरुवार, 6 जून 2024 - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
शुक्र, 7 जून 2024 - कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
शुक्र, 7 जून 2024 - न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़गानिस्तान, गुयाना
शुक्र, 7 जून 2024 - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
शनिवार, 8 जून 2024 - नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
शनिवार, 8 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
शनिवार, 8 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
रविवार, 9 जून 2024 - भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
रविवार, 9 जून 2024 - ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ
सोमवार, 10 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
मंगलवार, 11 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ
बुधवार, 12 जून 2024 - यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
बुधवार, 12 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
गुरुवार, 13 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगुआ
गुरुवार, 13 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, सेंट विंसेंट
गुरुवार, 13 जून 2024 - अफ़गानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
शुक्र, 14 जून 2024 - यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
शुक्र, 14 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
शुक्र, 14 जून 2024 - न्यूज़ीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
शनिवार, 15 जून 2024 - भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
शनिवार, 15 जून 2024 - नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगुआ
शनिवार, 15 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
रविवार, 16 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
रविवार, 16 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
रविवार, 16 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, सेंट लूसिया
सोमवार, 17 जून 2024 - न्यूज़ीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
सोमवार, 17 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
सुपर-8 राउंड का पूरा शेड्यूल
बुधवार, 19 जून 2024 - A2 v D1, एंटीगुआ
बुधवार, 19 जून 2024 - B1 v C2, सेंट लूसिया
गुरुवार, 20 जून 2024 - C1 v A1, बारबाडोस
गुरुवार, 20 जून 2024 - बी2 बनाम डी2, एंटीगुआ
शुक्र, 21 जून 2024 - B1 v D1, सेंट लूसिया
शुक्र, 21 जून 2024 - A2 v C2, बारबाडोस
शनिवार, 22 जून 2024 - A1 v D2, एंटीगुआ
शनि, 22 जून 2024 - C1 v B2, सेंट विंसेंट
रवि, 23 जून 2024 - A2 v B1, बारबाडोस
रवि, 23 जून 2024 - C2 v D1, एंटीगुआ
सोमवार, 24 जून 2024 - B2 v A1, सेंट लूसिया
सोमवार, 24 जून 2024 - C1 v D2, सेंट विंसेंट
बुधवार, 26 जून 2024 - सेमीफाइनल 1, त्रिनिदाद और टोबैगो (रिजर्व दिन 27 जून)
गुरुवार, 27 जून 2024 - सेमीफाइनल 2, गुयाना
शनिवार, 29 जून 2024 - फाइनल, बारबाडोस
भारत कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप
भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला T20 विश्व कप जीता था। ये टी20 विश्व कप का पहला संस्करण था। पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। टीम इंडिया ने अभी तक केवल एक ही बार T20 वर्ल्ड कप जीता है।
पिछला T20 वर्ल्ड कप किसने जीता
पिछला टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिय़ा में खेला गया था। जहां फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने खिताब जीता था। यह दूसरा मौका था जब इंग्लैंड चैंपियन बना था। इससे पहले, इंग्लिश टीम ने 2010 में खिताब जीता था।