नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में अबतक अजेय है। हालांकि, इस सप्ताह भारतीय टीम की जीत की लय तो झटका लग सकता है क्योंकि कनाडा के खिलाफ ग्रुप मैच पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जून को फ्लोरिडा में खराब मौसम की वजह से टीम इंडिया का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा।
बता दें कि भारत को शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में कनाडा से भिड़ना है। ऐसे में इस मैच पर भी संशय की स्थिति है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फ्लोरिडा में पूरे हफ्ते बारिश और तूफान जारी रहेगा। यानी सिर्फ भारत का ही मुकाबला नहीं प्रभावित होगा, बल्कि पाकिस्तान, आयरलैंड के मैच पर भी बारिश का असर पड़ेगा और अगर पाकिस्तान का मैच बारिश में धुला तो फिर बाबर आजम की सेना सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगी।
New York ✅#TeamIndia arrive in Florida 🛬 for their last group-stage match of the #T20WorldCup! 👍 pic.twitter.com/vstsaBbAQx
— BCCI (@BCCI) June 14, 2024
भारत-कनाडा मैच पर संकट के बादल
श्रीलंका और नेपाल के बीच लॉडरहिल में बीते 12 जून को मैच बिना 1 गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। लॉडरहिल में ही मेजबान अमेरिका शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा। पाकिस्तान को भी रविवार को इसी मैदान पर आयरलैंड से दो-दो हाथ करना है।
Heavy to excessive rainfall over southern Florida may continue to bring areas of flash and urban flooding, with locally considerable urban flooding possible, at times into this weekend. Scattered severe thunderstorms capable of very large hail, damaging wind gusts, and a few… pic.twitter.com/ETGAdVg9Wl
— National Weather Service (@NWS) June 12, 2024
पाकिस्तान का सफर आज ही खत्म होगा?
लॉडरहिल मियामी के उत्तर में एक घंटे की दूरी पर है। फिलहाल फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है। फिलहाल, वहां जिस तरह का खराब मौसम है, उसे देखते हुए क्रिकेट की गुंजाइश नहीं दिख रहा। लॉडरहिल में ड्रेनेज की खास सुविधा नहीं होने के कारण ग्राउंड्समैन के लिए मैदान को सुखाना आसान नहीं होगा। अगर आज (शुक्रवार) अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान के टी20 विश्व कप का अभियान आज ही खत्म होगा।
कुल 4 ग्रुप में से हर ग्रुप से केवल 2 टॉप टीमें ही सुपर-8 राउंड में जाएंगी। पाकिस्तान को अगर आगे जाना है तो उसे फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। साथ ही ये उम्मीद भी करनी होगी कि अन्य नतीजे भी उसके सुपर-8 में पहुंचने के मुताबिक आएं। पाकिस्तान के आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में आयरलैंड मेजबान अमेरिका को हरा दे। अगर अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हुआ या फिर अमेरिका ने अगर आयरलैंड को हरा दिया तो पाकिस्तान का सफर आज ही खत्म हो जाएगा।