नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट जीत चुकी इंग्लिश टीम की कोशिश दूसरे मुकाबले में अपनी बढ़त को दो गुना करने पर होगी। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम विराट कोहली के साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बिना मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि विशाखापत्तनम के मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
विशाखापत्तनम में 1 टेस्ट में बनाए 303 रन
रोहित ने डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 1 टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान 2 पारियों में उन्होंने 151.50 की शानदार औसत और 77.09 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। रोहित ने पहली पारी में 244 गेंदों पर 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में रोहित ने 149 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 127 रन जड़े थे। रोहित विशाखापत्तनम के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे पर विराट कोहली (299), तीसरे पर मयंक अग्रवाल (222), चौथे पर चेतेश्वर पुजारा (207) और 5वें पर अजिंक्य रहाणे (91) हैं।
पिछली 4 पारियों में रोहित ने लगाए 3 शतक
रोहित ने डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में सभी प्रारूपों में पिछली 4 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। रोहित ने विशाखापत्तनम स्टेडियम में पिछली 4 पारियों में 176, 127, 159 और 13 रन बनाए हैं। 18 दिसंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में रोहित ने 159 रन की पारी खेली थी। टेस्ट में रोहित के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 55 मैच की 94 पारियों में 3800 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 45.23 की और स्ट्राइक रेट 56.60 की रही है। टेस्ट में रोहित के नाम 16 अर्धशतक और 10 शतक दर्ज हैं। रोहित टेस्ट में 19वें सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।