IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सीरीज के पहले 2 टेस्ट से नाम वापस लेने वाले विराट कोहली का तीसरे टेस्ट में वापसी पर सस्पेंस बरकरार है। कोहली इन दिनों भारत में नहीं हैं। इसके अलावा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल होने वाले केएल राहुल की तीसरे टेस्ट में वापसी लगभग तय है। वह चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
सिलेक्टर्स करेंगे कोहली से बात
खबरों की मानें तो सिलेक्टर्स पहले विराट कोहली से उनकी उपलब्धता पर बात करेंगे। विराट अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं इसका निर्णय उन्हें खुद ही लेना है। कोहली ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही शुरुआती 2 टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। हाल ही में विराट के खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि कोहली फिलहाल अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं। जल्दी ये कपल दूसरी बार पेरेंट बनने जा रहा है। यही कारण है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हट गए थे।
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: विशाखापत्तनम में बूम बूम बुमराह के तूफान में उड़े अंग्रेज, जसप्रीत ने इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
डिविलियर्स ने किया था खुलासा
एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, "मुझे बस इतना पता है कि विराट कोहली ठीक हैं। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहा है, यही कारण है कि वह पहले 2 टेस्ट मैच से हट गए। मैं किसी और चीज की पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं। मैं उसे वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।" पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ''बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि परिवार सबसे पहले आता है और विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं।''
राहुल की वापसी से बढ़ेगी अय्यर और गिल की मुश्किलें
लगातार टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की मुश्किलें केएल राहुल की वापसी से बढ़ सकती हैं। अगर राहुल तीसरे टेस्ट में वापसी करते हैं तो अय्यर और गिल में से किसी एक का पत्ता कटना तय है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है। खबरों की मानें तो अगले बीसीसीआई अगले सप्ताह टीम घोषित कर सकता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने अपनी पिछली 9 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं ठोका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी की को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है।