IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। 29 जून को भारत, दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबला खेलेगा।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 16.4 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की शानदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव रहे। वही, गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन बॉलिंग के आगे अंग्रेज बल्लेबाज नाचते रहे। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 57 और सूर्यकुमार यादव 47 बनाए। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अहम विकेट लेकर अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोश बटलर ने 23, हैरी ब्रुक ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में कोई भी बैटर भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया।
इससे पहले गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। गयाना में तेज धूप खिलने के बाद विकेट काफी स्लो हो गई और बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो रन बनाना काफी मुश्किल हो गया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला। आखिर में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 171 तक ले गए।
रोहित की कप्तानी पारी
A captain's knock 👏
— ICC (@ICC) June 27, 2024
Back-to-back @MyIndusIndBank Milestones for skipper Rohit Sharma at the #T20WorldCup 2024 5️⃣0️⃣#INDvENG pic.twitter.com/QSBGKBaqWI
भारत की बल्लेबाजी
भारत को पहला झटका विराट कोहली (9) के रूप में लगा। वह छक्का लगाने की कोशिश में रीस टोप्ली के सामने बोल्ड हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत (4) सैम करन के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा 39 गेंद पर 57 रन बनाकर आदिल रशीद की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
𝙏𝙊𝙉𝙆𝙀𝘿 🔥#Hitman's first boundary after the break! Smashed Livingstone over long-off ⭐#SemiFinal2 👉 #INDvsENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/okaAv4355J
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
वहीं, सूर्यकुमार यादव 36 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या 13 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 छक्के और एक छक्का लगाया। इसके बाद शिवम दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए। अक्षर पटेल 10 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जड़ेजा ने नाबाद 17 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी
™️ Surya shot! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
Suryakumar Yadav smashes Jordan over fine leg for a SIX, just as we were craving more fireworks, the rain has arrived! 🥲#SemiFinal2 👉 #INDvsENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/fryHlerMPr
डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ मैच
इससे पहले बार-बार बारिश होती रही। आउटफील्ड गीली होने से खेल शुरू होने में डेढ़ घंटे की देरी हुई। मैच से पहले कभी धूप कभी बादल छाए रहे। एक्यूवेदर ने गुरुवार को गयाना में 75 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई। इस मैच में रिजर्व डे नहीं है, लेकिन 4 घंटे का एक्स्ट्रा समय दिया गया है। भारतीय समयानुसार रात साढ़े 7 बजे सिक्का उछाला जाना था, लेकिन मैच करीब डेढ़ घंटे की देरी हो शुरू हुआ।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोश बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जॉनी बेयरिस्टो, हैरी ब्रुक, लियम लिविंग्सटन, मोइन अली, सैम करन, क्रिश जॉर्डन, रिस टोप्ली, आदिल रशिद, जोफ्रा आर्चर।