Logo
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी है। तीसरे दिन दूसरे पारी में खेलने उतरी इंडिया अफ्रीका की 158 रनों की बढ़त के सामने 131 रनों पर ऑल आउट हो गई।

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। आज (गुरुवार) को मैच के तीसरे दिन अफ्रीकी टीम ने इंडिया को पारी और 32 रनों से हरा दिया। अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 2 विकेट चटकाएं। नांर्दे बर्गर को 4 विकेट मिले। जबकि मार्को यानसन ने 3 विकेट हासिल किए। इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर इंडिया बैटिंग लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। 

इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 256 रन से आगे खेलते अफ्रीकी टीम 408 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की दूसरी पारी शुरू हुई। शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। अफ्रीकी पारी में डीन एल्गर ने 185 रन बनाए। वहीं, मार्को यानसेन ने अर्धशतक बनाया। इसकी बदौलत अफ्रीका को 158 रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। इससे पहले, एल्गर ने दूसरे दिन अपना 14वां शतक पूरा किया था। एल्गर के अलावा दूसरे दिन डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम ने भी अर्धशतक ठोका था। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके हैं। भारत ने केएल राहुल की शतक की मदद से पहली पारी में 245 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 5 और नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट मिले थे।

सेंचुरियन टेस्ट का हाल 

भारत की पहली पारी (Fall of Wickets)

13-1 (Rohit, 4.6), 23-2 (Yashasvi Jaiswal, 9.4), 24-3 (Shubman Gill, 11.1), 92-4 (Shreyas Iyer, 26.6), 107-5 (Kohli, 30.6), 121-6 (Ashwin, 34.6), 164-7 (Thakur, 46.2), 191-8 (Bumrah, 54.3), 238-9 (Siraj, 65.1), 245-10 (Rahul, 67.4) 

बेस्ट बैटर- केएल राहुल 101 (137), 4th-14, 6th-4

बेस्ट बॉलर- कगिसो रबाडा (4 विकेट)

साउथ अफ्रीका की पहली पारी (Fall of Wickets) 

11-1 (Markram, 3.5), 104-2 (Tony de Zorzi, 28.6), 113-3 (Keegan Petersen, 30.2), 244-4 (Bedingham, 60.1), 249-5 (Verreynne, 61.5), 360-6 (Elgar, 94.5), 391-7 (Gerald Coetzee, 99.1), 392-8 (Rabada, 100.5), 408-9 (Nandre Burger, 108.4)

बेस्ट बैटर- डीन एल्गर- 185 (287), 4th-28, 6th- 0

बेस्ट बॉलर- जसप्रीत बुमराह (4 विकेट )
 
भारत की दूसरी पारी (Fall of Wickets) 

5-1 (Rohit Sharma, 2.5), 13-2 (Yashasvi Jaiswal, 5.3), 52-3 (Shubman Gill, 13.6), 72-4 (Shreyas Iyer, 17.5), 96-5 (KL Rahul, 25.5), 96-6 (Ravichandran Ashwin, 25.6), 105-7 (Shardul Thakur, 28.3), 113-8 (Jasprit Bumrah, 30.2), 121-9 (Mohammed Siraj, 31.5), 131-10 (Virat Kohli, 34.1)

बेस्ट बैटर- विराट कोहली 76 (82) 4th-12, 6th-1

बेस्ट बॉलर- नार्दे बर्गर (4 विकेट) 

 

5379487