Logo
IND Vs SL T20I: श्रीलंका के प्लेयर्स लंका प्रीमियर लीग खेलकर फॉर्म में है। वहां का घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट 21 जुलाई को ही खत्म हुआ। 

कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। श्रीलंका ने मंगलवार को टी-20 टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी चरिथ असलंका को मिली। इन्हीं की कप्तानी वाली जाफना किंग्स ने पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग जीता था। श्रीलंका टीम में शामिल 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीरीज में भारत की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। जानते हैं इन प्लेयर्स का रिकॉर्ड... 

1. मथीश पथिराना
श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज और बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीश पथिराना भी टी-20 सीरीज खेलेंगे। वह पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग में चमके थे और IPL में अपनी धारदार यॉर्कर से सभी का ध्यान खींच ही चुके हैं। भारत के खिलाफ पथिराना पहली बार टी-20 खेलेंगे। श्रीलंका के लिए 9 टी-20 में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। 

2. वनिंदु हसरंगा 
ऑलराउंडर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वनिंदु हसरंगा भी टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। वह श्रीलंका के लिए 68 टी-20 में 670 रन बना चुके हैं। वह 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और अब तक 2 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ हसरंगा 10 टी-20 में 75 रन ही बना सके, लेकिन वह कभी भी खतरनाक हो सकते हैं। 

हसरंगा टी-20 रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर-1 ऑलराउंडर रह चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 13 विकेट लिए हैं। वह श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 110 टी-20 विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं। 

3. कुसल परेरा 
श्रीलंका के अनुभवी बैटर कुसल परेरा की टी-20 टीम में वापसी हुई है। वह श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बैटर हैं। उन्होंने 66 टी-20 में 1677 रन बनाए हैं। इनमें 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 13 फिफ्टी शामिल हैं। भारत के खिलाफ परेरा 9 ही टी-20 में 215 रन बना चुके हैं। इनमें 2 फिफ्टी भी शामिल हैं। 

पल्लेकेले में तीनों टी-20 
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे। मुकाबले 27, 28 और 30 जुलाई को एक ही ग्राउंड पर होंगे। इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज भी होगी। 

दोनों टीम के स्क्वॉड
श्रीलंका का टी-20 स्क्वॉड:
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, महेश थीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।

भारत का टी-20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

5379487