Logo
IND vs ENG 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। मुकाबले को जीतने के लिए  इंग्लैंड को दूसरी पारी में 557 रनों की दरकार थी, लेकिन पूरी टीम 122 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। भारतीय गेंदबाजों के समक्ष पूरी टीम ने आत्मसमर्पण कर दिया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मार्क वुड (33) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साथ ही रवींद्र जडेजा ने 5, कुलदीप यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह-रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: दूसरी पारी में भी जमकर गरजा सरफराज खान का बल्ला, लगाया अर्धशतक; खास क्लब में हुए शामिल

रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

  • 434 बनाम इंग्लैंड, राजकोट, 2024
  • 372 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021
  • 337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली, 2015
  • 321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर, 2016
  • 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2008

मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 445 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (112) ने शतक लगाता तो वहीं डेब्यूटेंट सरफराज खान (62) ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 46, रविचंद्रन अश्विन ने 37 और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 शिकार किए।

उनके अलावा रेहान अहमद को 2 और जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 सफलता मिली। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई। बेन डकेट (153) के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा कुलदीप यादव-रवींद्र जडेजा ने 2-2 और जसप्रीत बुमराह-रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 शिकार किया। 

भारत ने दूसरी पारी 430 रन पर घोषित की

भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी और पहली पारी के आधार पर 557 रनों की बढ़त प्राप्त की। दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 236 गेंदों पर 214* रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 19, शुभमन गिल ने 91 और रजत पाटीदार का खाता नहीं खुला। सरफराज खान 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट, टॉम हार्टली और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 122 रन बनाए। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा बेन फोक्स-टॉम हार्टली ने 16, कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 और जैक क्रॉली ने 11 रन की पारी खेली।

रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट हार

  • 562 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1934
  • 434 बनाम भारत, राजकोट, 2024
  • 425 बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 1976
  • 409 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1948
  • 405 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 2015

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मुंबई के महारथियों ने इंग्लैंड को दिन में दिखाए तारे, ताबड़तोड़ अंदाज में जोड़े 172 रन; धवन-मुरली विजय को पीछे छोड़ा

5379487