India vs Australia T20 World cup Saint Lucia today weather forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में सोमवार को भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ये मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा। अगर भारत ये मुकाबला जीता तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका होगा। हालांकि, इंद्र देवता ये मौका टीम इंडिया को देते हैं या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि इस मैच में बारिश से खलल पड़ने की आशंका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 राउंड का ये मैच सेंट लूसिया के डैरेन सेमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से 5 घंटे पहले यहां तेज बारिश हुई है। इस पूरे द्वीप समूह पर काले बादल छाए हुए हैं। यानी मैच में बारिश से बाधा आने की पूरी आशंका है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट भी इसी तरफ इशारा कर रही है। ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द भी हो सकता है।
#WATCH | ICC Men's T20 World Cup 2024 | Saint Lucia: Dark clouds cover the island as it receives rainfall ahead of the India Vs Australia match tonight.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
(Visuals from Daren Sammy National Cricket Stadium) pic.twitter.com/ywQtVkk11A
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून (सोमवार) को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे (जब मैच शुरू होगी) उसके आसपास यहां बारिश हो सकती है। यानी टॉस के समय भी आसमान से बूंदें बरस सकती हैं। ऐसा होता है तो फिर टॉस में भी देरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
It's raining in St. Lucia. 🌧️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2024
- India Vs Australia will happen in 5 hours time. (Vimal Kumar).pic.twitter.com/4uQBdVDNMh
स्थानीय समय के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये डे मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात ये है कि यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा। यहां उन्हें गर्मी और उमस का एहसास नहीं होगा। हालांकि, काले बादल दिनभर छाए रहेंगे। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान भी बारिश की करीब 60 फीसदी आशंका है। यानी बारिश से अगर मैच रद्द नहीं भी होता है तो इसमें खलल जरूर पड़ेगा और ये दोनों टीमों के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
अगर बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे और भारत 5 अंक के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश जीत जाए। अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वो सेमीफाइनल में अफगान पठान पहुंच जाएंगे।