IND vs SA 2nd Day Centurion Test LIVE Score : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते अफ्रीकी पारी में 66 ओवर का खेल ही हो सका। इस हिसाब से अफ्रीका ने इंडिया पर 11 रन की बढ़त बना ली है। अफ्रीका की पारी में डेविड बेडिंघम 56 रन बनाकर आउट हुए। जबकि डीन एल्गर 139 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ मार्को यानसन बल्लेबाजी करने आए। इससे पहले दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था। उन्होंने एडेन मार्करम को आउट किया। अफ्रीका को दूसरा झटका टोनी जॉर्जी के रूप में लगा। उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। जॉर्जी 28 रन बनाकर आउट हुए। जॉर्जी को आउट करने के बाद अगले ही ओवर में बुमराह ने कीगन पीटरसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। पीटरसन 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। डेविड बेडिंघम को सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जबकि काइल वेरेयेने को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
इससे पहले भारत की पहली पारी 245 रन पर खत्म हुई थी। आखिरी विकेट के रूप में केएल राहुल आउट हुए थे। आउट होने से पहले उन्होंने छक्के से अपना शतक पूरा किया था। राहुल का ये 8वां टेस्ट शतक है और सेंचुरियन में उन्होंने लगातार दूसरी टेस्ट सेंचुरी जमाई है। 2021 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी उन्होंने 122 रन बनाए थे।
दूसरे दिन यानी बुधवार को भारत ने 208 रन पर 8 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और 245 पर टीम ऑल आउट हो गई थी। सिराज और राहुल के बीच 9वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई थी। इससे पहले, बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 1.55 बजे से शुरू हुआ था।
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए 5 विकेट लिए थे। वहीं, नांद्रे बर्गर को 3 और मार्को यानसेन को एक विकेट मिला। इससे पहले, विराट कोहली 38 और श्रेयस अय्यर 31 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे।
दूसरे दिन के खेल का स्कोर कार्ड
Extras-18 (b 0, lb 8, w 2, nb 8, p 0)
Total Runs- 256-5 (66.0)(CRR 3.88)
Yet to Bat- टेम्बा बवुमा, गेराल्ड कोएटज़ी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
Fall of Wickets- 11-1 (एडन मार्करम, 3.5),104-2 (टोनी डी ज़ोरज़ी, 29),113-3 (कीगन पीटरसन, 30.2), 244-4 (डेविड बेडिंघम, 60.1),249-5 (काइल वेरेयेने, 61.5)