SRH vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हरा दिया। आईपीएल के 41वें मुकाबले में बेंगलुरू ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। बेंगलुरू ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। RCB की तरफ से विराट कोहली ने 51 और रजत पाटीदार ने 50 रन की शानदार पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है। उसे ठीक एक महीने पहले यानी 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी। प्लेयर ऑफ द मैच रजत पादीदार को चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरुआती ओवर्स में बिखर गई। अभिषेक शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा बड़े नाम ट्रेविस हेड, एडन मार्कम, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जल्दी आउट हो गए। इससे हैदराबाद प्रेशर में आ गई। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनने से टीम को हरा का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद-बेंगलुरू का अब तक का सफर
हैदराबाद ने अपने पिछले 4 मैचों में जीत हासिल की है। उसने एक के बाद एक चेन्नई, पंजाब किंग्स, RCB और दिल्ली कैपिटल्स को हराया है। खास बात यह है कि पिछली बार RCB को 25 रन से धूल चटाई थी। उस मैच में ट्रेविस हेड ने तेज शतक लगाकर विस्फोट मचा दिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में अब तक 24 मैच खेले गए, जिसमें 13 बार हैदराबाद हावी रहा। जबकि बेंगलुरू को 10 बार जीत मिली। एक मैच ड्रॉ हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद 11
अभिषेक शर्मा, एडन मार्कम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, मयंक मार्कंडे, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट्ट। इंपैक्ट सब- ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, ग्लैन फिलिप्स।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, केमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युशन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, करन शर्मा। इंपैक्ट सब- सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार व्यसक स्वप्निल सिंह।