Logo
KKR vs DC Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। फिल सॉल्ट ने 68 रन ठोके।

KKR vs DC Highlights आईपीएल के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। 3 विकेट खोकर कोलकाता ने 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। फिल सॉल्ट ने 68 रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना पाई। दिल्ली की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। 

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 3, वैभव अरोरा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट निकाले। सुनील नरेन और मिचेल स्टॉर्क को एक-एक विकेट मिला। दिल्ली को शुरुआती झटके लगे। उसने जल्दी-जल्दी 3 विकेट खो दिए। ओपनर जेक फ्रेजर, पृथ्वी शॉ और शे होप ने अपना विकेट गवां दिया। इससे टीम बैकफुट पर चली गई। 

टेबल में कौन कहां
टेबल की स्थिति देखी जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके पास 10 अंक हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 5 जीत औक 5 हार के साथ छठवें स्थान पर है। उसके पास भी 10 अंक हैं, लेकिन कम रन रेट के आधार पर वह पीछे है। 

किसका पलड़ा भारी 
दोनों टीमों में तुलना की जाए तो कोलकाता दिल्ली के मुकाबले बेहतर टीम है, लेकिन जब दूसरी टीम हावी होकर खेलती है नाइट राइडर्स दवाब में आ जाते हैं। पिछले कुछ मैचों में कोलकाता के साथ यही हुआ। हांलाकि मैरिट पर खेले तो कोलकाता दिल्ली को हरा सकती है। लेकिन दिल्ली भी बेहतरीन लय में दिख रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली घर में घुसकर कोलकात को परास्त कर सकती है। 

KKR vs DC हेड टू हेड 
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं। इनमें कोलकाता ने 17 मैच और दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की हैं।  

कोलकाता नाइट राइडर्स 11  
सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोरा। इंपैक्ट सब- सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानउल्लाह गुरबाज। 

दिल्ली कैपिटल्स 11 
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, रसिख सलाम, लिजाद विलियमस। इंपैक्ट सब- मुकेश कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रिकी भुवी।  

jindal steel jindal logo
5379487