Logo
IPL 2024 Playoffs Tickets Sale: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के टिकटों की मंगलवार से बुकिंग शुरू होगी। जानिए क्रिकेट फैंस कैसे और कहां से टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 21 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे।

IPL 2024 Playoffs Tickets Sale: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अब खत्म होने को है और इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल की जंग होगी। फैंस प्लेऑफ के 
टिकट कब, कैसे और कहां से खरीद सकते हैं, इसका इंतजार भी खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने ये ऐलान किया है कि 14 मई (मंगलवार) से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू हो जाएगी। बता दें कि प्लेऑफ 21 मई से शुरू होगा। क्वालिफायर-1 अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर 22 मई को होगा। वहीं, क्वालिफायर-2 और आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंरबम स्टेडियम में 24 और 26 मई को होगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की घोषणा के अनुसार, टाटा आईपीएल 2024 के रोमांचक प्लेऑफ़ चरण के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार, 14 मई से शुरू होगी। बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित प्लेऑफ चरण के लिए पेटीएम को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। वहीं, जिन क्रिकेट फैंस के पास रुपे कार्ड होगा, उन्हें आईपीएल 2024  क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के टिकट बुक करने के लिए मंगलवार (14 मई) को एक विशेष विंडो मिलेगी और फाइनल के लिए टिकट बुक करने के लिए रुपे कार्ड धारकों के लिए 20 मई को एक अलग विंडो उपलब्ध होगी।

आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के पहले तीन मैचों के लिए विंडो टिकट की ब्रिकी का पहला फेज 15 मई से शुरू होगा जबकि आम जनता के लिए आईपीएल 2024 फाइनल के टिकट 21 मई से बुक किए जा सकते हैं। बीसीसीआई ने प्लेऑफ़ के लिए Paytm को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। RuPay कार्ड होल्डर्स के पास 14 तारीख को एक विशेष विंडो होगी और वे क्वालीफायर 1 (अहमदाबाद में 21 मई), एलिमिनेटर (अहमदाबाद में 22 मई), और क्वालीफायर 2 (चेन्नई में 24 मई) के लिए टिकट सुरक्षित कर सकेंगे।

 26 मई को चेन्नई में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए अपने टिकट बुक करने के लिए RuPay कार्ड होल्डर्स  के पास 20 मई को एक अलग से विंडो भी होगी। क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के लिए बाकी लोगों के लिए टिकटों की बिक्री 15 मई से शुरू होगी, जबकि फाइनल के लिए फेज-1 की बिक्री 21 मई से शुरू होगी। 

आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के लिए टिकट कहां से खरीदें
टिकट आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट - https://www.iplt20.com और Paytm ऐप, पेटीएम इनसाइडर ऐप और www.insider.in पर संबंधित तारीखों के अनुसार भारतीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे से खरीदे जा सकते हैं। 

5379487