नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक लीडर से आप सबसे मुश्किल काम करने की उम्मीद करते हैं और अगर लीडर ऐसा नहीं करता है तो फिर वो टीम की इज्जत हासिल नहीं कर सकता। इरफान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार्दिक की बैटिंग को लेकर नाखुश हैं।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के बाद इरफान पठान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने रियान पराग की काफी तारीफ की। इसके साथ ही नई गेंद जसप्रीत बुमराह को थमाने के हार्दिक के फैसले की वजह भी बताई। हालांकि, इरफान ने हार्दिक की कप्तानी की खुलकर आलोचना भी की। पठान ने लिखा, "आप चाहते हैं कि आपका लीडर सबसे मुश्किल काम को अंजाम दे। अगर वो ऐसा नहीं करता है तो फिर टीम की इज्जत नहीं हासिल कर पाएगा।"
You always want your Leader to do the difficult things. If he doesn’t do it he won’t earn his team’s respect.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 1, 2024
पठान ने फिर लगाई हार्दिक की क्लास
पठान ने हार्दिक पंड्या की बैटिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा, "जो लोग खेल को समझते हैं कि अगर आप सेट हैं तो फिर टीम को आखिर तक ले जाना आपका काम है। ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आपको अपने बेस्ट गेंदबाज को सबसे पहले लाना होगा। आखिरकार बुमराह के पास नई गेंद आई है। ऐसा इसलिए हुआ कि राजस्थान रॉयल्स को छोटे लक्ष्य का पीछा करना है।"
Ppl who understand the game well know this. If you are set, you got to see the team thru.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 1, 2024
Not a rocket science to get your best bowler early on. Finally Bumrah with the new ball. It was forced cos of small total by RR.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 1, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जब मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा था। तब मुंबई के हर बल्लेबाज ने 278 के टारगेट का पीछा करते हुए 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। लेकिन, हार्दिक ने 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। तब भी इरफान पठान ने एक्स पर लिखा था,"अगर पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही, तो कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकता है।"