Logo
Ishan Shreyas BCCI Central Contract Snub: बीसीसीआई के आदेश का पालन नहीं करने की वजह से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में साफ लिखा है कि इनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।

Ishan Shreyas BCCI Central Contract Snub : बीसीसीआई ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी। अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के लिए जारी की इस एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो खिलाड़ियों ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का पत्ता कट गया।

दोनों खिलाड़ियों ने सचिव जय शाह की चिठ्ठी लिखने के बावजूद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। इसी वजह से बीसीसीआई इनसे नाराज थी और अब इसका असर कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में देखने को मिल गया। 

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया। इन दोनों के नाम पर विचार ही नहीं हुआ। बता दें कि पिछले साल जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर को बी ग्रेड में रखा गया था जबकि ईशान किशन सी ग्रेड में शामिल थे। 

श्रेयस-ईशान को हुआ बड़ा नुकसान
पिछले साल बतौर एनुअल रिटेनरशिप फीस श्रेयस को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 3 करोड़ और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन, इस साल इन दोनों को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया। यानी दोनों को केवल रिटेनरशिप फीस के नाम पर 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 

बीसीसीआई ने ईशान-श्रेयस पर लिया एक्शन
बता दें कि इससे पहले ये खबरें आई थी कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के घरेलू क्रिकेट को तरजीह नहीं देने के फैसले से नाराज है और इन दोनों के खिलाफ एक्शन ले सकती है। इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है और अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये एक्शन ले लिया। 

यह भी पढ़ें: BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, 30 खिलाड़ियों को मिला मौका; इनका कटा पत्ता

श्रेयस मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे
एक दिन पहले, ही ये खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं और उन्होंने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम में शामिल किया गया। इसे बीसीसीआई की सख्ती और रोहित शर्मा के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा था, जो उन्होंने रांची टेस्ट जीतने के बाद दिया था कि उन्हीं खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, जिनमें बेहतर करने की भूख और जीतने की जिद नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: रोहित की फटकार या बीसीसीआई की सख्ती? श्रेयस अय्यर हो गए फिट, जानिए कब उतरेंगे मैदान में

चोट के कारण श्रेयस राजकोट-रांची में नहीं खेले थे
श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने पीठ दर्द का हवाला देते हुए बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्पोर्ट्स मे़डिसन विभाग के हेड नितिन पटेल ने सेलेक्टर्स को एक ईमेल भेजकर इस बात की पुष्टि की थी कि श्रेयस को 'कोई ताजा चोट' की रिपोर्ट नहीं है और अय्यर खेलेने के लिए 'फिट' थे।

बीसीसीआई सचिव ने दी थी चेतावनी
इससे पहले, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को चेतावनी थी कि सेंट्रल कॉन्ट्रेैक्ट में शामिल और इंडिया-ए के लिए खेल रहे खिलाड़ी अगर फिट होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। दरअसल, ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लिया था और भारत आ गए थे। इसके बाद बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद वो झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले थे और बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए थे। बीसीसीआई ईशान किशन की इस हरकत से खफा थी। 

यह भी पढ़ें: Dhruv Jurel: पहले सुनते हैं हनुमान चालीसा, फिर लगाते हैं लंबे-लंबे छक्के, 2 मैच में ही बन गए टीम इंडिया के 'संकटमोचक'

खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है?
बता दें कि बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से रिटेनरशिप फीस मिलती है। ग्रेड-ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। ए- ग्रेड में 5 और बी ग्रेड में 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सबसे निचले सी-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। श्रेयस बी ग्रेड में थे, तो उन्हें पिछले साल तीन करोड़ मिले थे और ईशान सी-ग्रेड में थे और उन्हें एक करोड़ रुपये की फीस मिली थी। 

jindal steel jindal logo
5379487