नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव का शिकार कर इतिहास रच दिया। कुलदीप को आउट करने के साथ ही एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे कर लिए। वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। 41 साल के एंडरसन अब शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) से पीछे हैं। एंडरसन ने 187 टेस्ट में 26.52 की औसत से 700 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 700 में से 434 विकेट घर में और 266 विदेशों में लिए हैं। एंडरसन ने एशेज सीरीज में कुल 117 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें से 68 उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लिए हैं। ये इंग्लैंड के बाहर किसी एक देश में टेस्ट में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन है। एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। उनका पहला टेस्ट विकेट मार्क वरम्यूलेन थे।
JAMES ANDERSON COMPLETED 700 WICKETS IN TEST...!!!! 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
- One of the greatest moment in cricket history. pic.twitter.com/7mOu9LzMjo
Another jewel in the crown of James Anderson 👑
— ICC (@ICC) March 9, 2024
➡️ https://t.co/NclpXwxcNa
#WTC25 | #INDvENG pic.twitter.com/JV12NGobAB
इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद से ही एंडरसन टीम के पेस अटैक के अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 194 वनडे भी खेले और इसमें 269 विकेट हासिल किए। वहीं, 18 टी20 में 19 विकेट उनके नाम हैं। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 42 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 187* टेस्ट- 700* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 167 टेस्ट- 604 विकेट