James Anderson: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज और स्विंग के किंग कहे जाने वाले जेम्स एंडरसन आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्होंने इसे लेकर पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था। वहीं, संन्यास के बाद जेम्स एंडरसन अपनी देश की राष्ट्रीय टीम के साथ ही काम करेंगे। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद उन्हें गेंदबाजी सलाहकार बनाया जाएगा।
टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जुलाई से लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज शुरू होगी। यह जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच होगा। वह टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। जेम्स एंडरसन 41 साल के हो गए हैं। वह टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। हालांकि स्पिन में उनसे पहले शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन यह कारनामा कर चुके हैं।
इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा- लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जिमी हमारे सेट-अप में बने रहेंगे और वह एक सलाहकार के रूप में थोड़ी और मदद करेंगे। उनके पास इंग्लिश क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। हम उसे खत्म होते नहीं देखना चाहते। जब हमने उससे पूछा तो वह उत्सुक थे।