Logo
James Anderson: टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने के बाद जेम्स एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। यह कीर्तिमान उन्होंने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया।

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। एंडरसन टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। एंडरसन अपने क्रिकेट करियर के तीनों फॉर्मेट में 990 विकेट ले चुके हैं। 

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत की दहलीज पर है और वह टेस्ट के तीसरे दिन ही जीत हासिल कर सकता है। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन वेस्टइंडीज को 41.4 ओवर में 121 रन पर ढे़र कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए। इंग्लिश टीम को पहली पारी में 250 रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 34.5 ओवर में 79 रन पर 6 विकेट गंवा दिए, जबकि वह इंग्लैंड से काफी पीछे है। 

एंडरसन ने रचा इतिहास 
गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 40,000 या उससे अधिक गेंद फेंककर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए। एंडरसन अपना 188वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। उनके नाम अब तक 40,001 गेंदें हैं।

कुल मिलाकर वह मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वार्न - सभी स्पिनरों के बाद टेस्ट में सर्वाधिक गेंदें फेंकने की सूची में चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के उनके पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवे नंबर हैं। हालांकि ब्रॉड एशेज 2023 के बाद रिटायर हो चुके हैं। 

टेस्ट में सबसे अधिक गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन-  44039 (133 टेस्ट)
अनिल कुंबले- 40850 (132 टेस्ट)
शेन वार्न- 40705 (145 टेस्ट)
जेम्स एंडरसन- 40001 (188 टेस्ट*)
स्ट्रुअट ब्रॉड- 33698 (167 टेस्ट)

5379487