नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की। ये अलग बात है कि उन्हें विकेट नहीं मिला और उनकी टीम भी मुकाबला 20 रन से हार गई। 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के नाबाद 105 रन की बदौलत 20 ओवर में 186 रन बनाए थे और 20 रन से मुंबई मैच हार गई। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ 4 गेंद में 20 रन बटोरे थे और बाद में इसी 20 रन से हार-जीत का अंतर पैदा किया।
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। वहीं, इन दोनों का एक ड्रेसिंग रूम का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुमराह धोनी के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं।
At this point of his career he is playing cricket with his fanboys 😭♥️pic.twitter.com/pyoQlK5Vb8
— ' (@Dhoniverse_) April 14, 2024
बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, माही भाई से लंबे वक्त बाद मिला। उनसे मुलाकात करते काफी अच्छा लगा। बुमराह का ये फोटो डालना था और उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने तक की सलाह मिल गई।
बुमराह ने धोनी के साथ शेयर की फोटो
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस तरह की खबरें आ चुकी हैं कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शायद मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि चेन्नई सुपर किंग्स में आ जाओ मथिशा पथिराना के साथ डेथ ओवर में बॉलिंग करना।
Bumrah with Pathirana at death for CSK is all I could dream for 🥵 pic.twitter.com/jAF7YT9uje
— Nicky (@iemnic) April 15, 2024
सीएसके ने 20 रन से मैच जीता
जहां तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की बात है तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए थे। धोनी ने 4 गेंद में 500 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 20 रन ठोके थे।
Imagine Pathirana and Jasprit Bumrah bowling in end overs in Yellove Jersey 🤩
— 🎰 (@StanMSD) April 15, 2024
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 186 रन बना सकी। रोहित शर्मा ने नाबाद 105 रन बनाए। लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला।