IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम में मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री हो रही है। साथ ही चोट के कारण केएल राहुल आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है।
जसप्रीत बुमराह को दिया गया था आराम
धर्मशाला टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी होगी। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था। बीसीसीआई बुमराह को ज्यादा लोड देना नहीं चाहती है। इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए तेज गेंदबाज को समय-समय पर आराम दिया जा रहा है। जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हैं।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5th @IDFCFIRSTBank Test against England in Dharamsala announced.
— BCCI (@BCCI) February 29, 2024
Details 🔽 #INDvENG https://t.co/SO0RXjS2dK
जसप्रीत बुमराह ले चुके हैं 17 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पहले 3 टेस्ट में 13.65 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे। वह अभी सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला था।
केएल राहुल हुए बाहर
केएल राहुल पहले टेस्ट में उभरी क्वाड्रिसेप्स चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, ऐसे में वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें लंदन भेजा गया है। राहुल की समस्या उनके दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कारण है, जिसके लिए पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी। टीम में केएल राहुल के महत्व और टीम के लिए उनकी दोहरी भूमिका को देखते हुए बीसीसीआई, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उनके साथ कोई जोखिम नहीं ले रहा है।
शमी को लेकर आया अपडेट
इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो सुंदर घरेलू मैच के पूरा होने के बाद धर्मशाला में टेस्ट टीम में शामिल हो जाएंगे। मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अपनी पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे।
5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला में लगेगी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की लॉटरी, 5वां टेस्ट खेला तो बन जाएंगे करोड़पति